Laddu Gopal Bhog: कई घरों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना और सेवा की जाती है. उनके खानपान से लेकर उन्हें स्नान कराने और सुलाने का बिल्कुल बालक की तरह ख्याल रखा जाता है. भक्त प्रतिदिन लड्डू गोपाल की पूजा के साथ-साथ उन्हें चार बार भोग भी लगाते हैं. बहुत से भक्त श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को तरह-तरह की चीजों का भोग (Bhog) लगाते हैं. लेकिन कई बार कुछ भक्त इस संशय में पड़ जाते हैं कि हर दिन या दिन के अनुसार बाल गोपाल को क्या भोग लगाएं? या फिर नंदलाल को क्या भोग लगाया जाए जिससे वह प्रसन्न हो जाएं?आइए जानते हैं कि सर्दियों में सप्ताह के सातों दिन लड्डू गोपाल को किन चीजों का भोग लगाया जा सकता है.
लड्डू गोपाल को लगाएं ये भोग
सोमवार - सर्दियों में सोमवार के दिन आपको बाल गोपाल को खीर का भोग लगाना चाहिए. इसे आप दूध-चावल और मेवा से तैयार कर सकते हैं.
मंगलवार - मंगलवार को आप लड्डू गोपाल को लाल रंग का कोई फल अर्पित कर सकते हैं. आप उन्हें सेब, अनार आदि का भोग लगाएं.
बुधवार - सर्दियों में बुधवार के दिन आप गोपाल जी को साग और रोटी का भोग लगाएं. सर्दियों में साग बनाकर उसे भोग स्वरूप चढ़ा सकती हैं.
गुरुवार - गुरुवार के दिन लड्डू गोपाल जी को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं. इसके लिए आप घर पर लड्डू या बर्फी बना सकती हैं.
शुक्रवार - लड्डू गोपाल को को माखन बहुत प्रिय है. शुक्रवार के दिन आप उन्हें माखन-मिश्री का भोग लगा सकते हैं.
शनिवार - शनिवार के दिन लड्डू गोपाल को को आप सर्दियों में तिल से बना कुछ विशेष भोग चढ़ा सकती हैं. खिचड़ी का भोग लगा सकते हैं.
रविवार - रविवार के दिन लड्डू गोपाल को पंचामृत का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपके ऊपर भगवान कृष्ण की दया दृष्टि बनी रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: आलू के छिलकों से बनाएं शाम का नाश्ता, सास करेगी चार घरों में तारीफ