Welcome 2026 LIVE Updates: किरीबाटी और न्यूजीलैंड में बाद ऑस्ट्रेलिया में भी नए साल का स्वागत, आतिशबाजी के साथ लोगों ने मनाया जश्न

Welcome 2026 LIVE Updates: नए साल के स्वागत को लेकर दुनियाभर में लोग उत्सुक हैं. भारत में भी रात 12 बजते ही नया साल शुरू हो जाएगा. दुनिया बांहें फैलाकर 2026 का वेलकम कर रही है. सबसे पहले न्यूजीलैंड में नया साल शुरू हो गया है.

Welcome 2026 LIVE Updates: नए साल के स्वागत को लेकर दुनियाभर में लोग उत्सुक हैं. भारत में भी रात 12 बजते ही नया साल शुरू हो जाएगा. दुनिया बांहें फैलाकर 2026 का वेलकम कर रही है. सबसे पहले न्यूजीलैंड में नया साल शुरू हो गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
New Year 2026 Celebrations Live Updates Naye Saal Ka Jashn delhi ncr party scenes fireworks traffic police advisory in hindi

Welcome 2026 LIVE Updates

Welcome 2026 LIVE Updates: साल 2025 खत्म हो रहा है. आज 2025 का अंतिम दिन है. भारत में कुछ घंटों बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगाी. इसके स्वागत में पूरी दुनिया में जश्न मन रहा है. कई देशों में नया साल शुरू भी हो गया है. देश सहित दुनिया भर में लोग अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ नए साल के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं.

Advertisment

वहीं, देश भर में लोग नए साल का स्वागत करने मंदिर भी जा रहे हैं. राम मंदिर, वैष्णो देवी, काशी विश्वनाथ मंदिर आदि में भक्तों का तांता लगा हुआ है. इसके अलावा, शिमला, मनाली, कश्मीर, थार और मुंबई-गोवा सहित अन्य टूरिस्ट स्पॉटों पर भीड़ जुटी हुई है. नए साल के स्वागत कहां कैसी हो रही है? आइए जानते हैं देश-दुनिया के अपडेट्स…

  • Dec 31, 2025 19:29 IST

    ऑस्ट्रेलिया में भी न्यूईयर शुरू

    ऑस्ट्रेलिया में भी न्यूईयर शुरू हो गया है. 



  • Dec 31, 2025 18:52 IST

    सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर बनाया सैंड आर्ट

    ओडिशा के पुरी में नए साल की पूर्व संध्या पर, मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर एक सैंड आर्ट बनाया है, जिसमें सबसे ऊपर जगन्नाथ महाप्रभु दिखाई दे रहे हैं.



  • Dec 31, 2025 18:30 IST

    किरिबाती के बाद न्यूजीलैंड में भी नए साल का आगाज

    न्यूजीलैंड में भी नए साल का आगाज हो गया है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में जबरदस्त आतिशबाजी हुई और लोगों ने नए साल का वेलकम किया. किरिबाती में सबसे पहले आतिशबाजी हुई. 



happy new year 2026
Advertisment