/newsnation/media/media_files/2025/10/14/acharya-balkrishna-tips-2025-10-14-11-55-24.jpg)
Acharya Balkrishna Tips (File Image)
Acharya Balkrishna Tips: हम जिन चीजों का हम नजरअंदाज कर देते हैं असल में वहीं चीजें हमारे लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है. जैसे की प्राकृत से मिलने वाली खास औषधीय गुण वाली चीजें जिन्हें हम आसानी से उपलब्ध होने के कारण उनके फायदों को अनदेखा कर देते हैं. यही कारण है कि आचार्य बाल कृष्ण सोशल मीडिया के जरिए आयुर्वेद को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में आचार्य बालकृष्ण के बताए गए 3 आयुर्वेदिक नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे से लेकर बार तक परेशानी को ठीक कर उन्हें खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं. इन नुस्खों को आजमाने के बाद आप जानेंगे कि घर पर रखी चीजें ही आपके सौंदर्य बढ़ाने का काम कर सकती हैं. आइए अब इम इन 3 उपायों के बारे में जानते हैं जिनके बारे में आचार्य ने बताया है.
आचार्य बाल कृष्ण के बताए गए नुस्खे
1. झुर्रियों को दूर करने के लिए मेथी
आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए मेथी बेहद असरदार है. इसके लिए एक चम्मच मेथी दाने को थोड़े से दूध में तीन घंटे भिगो दें. इसके बाद इसे उसी दूध के साथ पीसकर चेहरे पर लेप की तरह लगाएं.
आधे घंटे बाद पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को नियमित करने से चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा कोमल और मुलायम बनती है. मेथी में मौजूद प्राकृतिक तत्व त्वचा की सेल्स को पोषण देते हैं और चेहरे को प्राकृतिक निखार प्रदान करते हैं.
2. फटे होंठों का इलाज
फटे और रूखे होंठों के लिए आचार्य बालकृष्ण ने शहद को सबसे असरदार बताया है. शहद में नमी बनाए रखने के साथ एंटीबैक्टीरियल गुण भी मौजूद होते हैं. इसके लिए एक चम्मच शहद में 3-4 बूंद ग्लिसरीन डालकर मिला लें.
इसे रात को सोते समय होंठों पर लगाएं. सुबह उठकर फर्क आप खुद महसूस करेंगे. यह मिश्रण होंठों को मुलायम बनाता है और रात भर उन्हें पोषण देता है.
3. सिर की खुश्की दूर करने के लिए एलोवेरा जेल
सिर की खुश्की और डैंड्रफ की समस्या दूर करने के लिए एलोवेरा जेल सबसे बेहतरीन उपाय है. इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को संक्रमण से बचाते हैं और नमी प्रदान करते हैं.
इसे स्कैल्प पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर हेयर वॉश कर लें. नियमित इस्तेमाल से सिर की खुश्की और खुरदरापन खत्म हो जाता है, बाल स्वस्थ और चमकदार बनते हैं.
इन चीजों का करें सही इस्तेमाल
आचार्य बालकृष्ण के ये 3 सरल आयुर्वेदिक नुस्खे न सिर्फ घरेलू और प्राकृतिक हैं, बल्कि सस्ती और प्रभावशाली भी हैं. मेथी,शहद और एलोवेरा जेल का सही इस्तेमाल करके आप चेहरे और बालों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं और अपनी त्वचा और बालों को स्वस्थ रख सकती हैं. ये उपाय साबित करते हैं कि प्राकृतिक चीजों में ही असली सुंदरता का राज छिपा है.
यह भी पढ़ें: Diwali Date 2025: कब है दिवाली, छोटी दिवाली? जानें महालक्ष्मी पूजन के लिए कौन-सा दिन रहेगा शुभ