National Medical Register Portal: भारत सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है. बता दें कि अब, देशभर के किसी भी डॉक्टर की जानकारी कुछ ही मिनटों में निकाली जा सकती है. क्योंकि नेशनल मेडिकल रजिस्टर पोर्टल (NMRP) लॉन्च हो गया है. जानकारी के मुताबिक ये पोर्टल डॉक्टरों की योग्यता, रजिस्ट्रेशन और अन्य आवश्यक जानकारी की सुलभता को सुनिश्चित करेगा. साथ ही इस पोर्टल में देश में पंजीकृत सभी एलोपैथिक डॉक्टरों (MBBS) की जानकारी होगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य रजिस्टर डिजिटल हेल्थकेयर पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाने के लिए ये अहम कदम स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उठाया गया है, इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया.
क्या है इस पोर्टल का महत्व
इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अब अपने पास के डॉक्टर की विशेषज्ञता, लाइसेंस स्थिति और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों की जांच कर सकता है. जेपी नड्डा ने चिकित्सा परिषदों की भूमिका के बारे में बताया कि राज्य चिकित्सा परिषदें राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर के विकास और रखरखाव में महत्वपूर्ण योगदान रखता है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद करती है. उन्होंने सभी एसएमसी( State Medical Council) को अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश दिए.
आखिर क्यों जरूरी है एनएमआर (NMR)
बता दें कि एनएमआर (National Medical Register) बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोगों को सही इनफार्मेशन न होने के कारण अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ये एक अच्छी पहल है. देश भर डॉक्टरों के प्रामाणिक आंकड़े काफी महत्व रखते हैं. अभी तक डॉक्टरों के आंकड़ों का कोई प्रॉपर डेटा मौजूद नहीं था, जिनकी जानकारी को अब एनएमआर पोर्टल सुनिश्चित करेगा. स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपर्व चंद्र ने बताया, 'अब तक ऐसे व्यापक आंकड़े नहीं थे, जो देश में डॉक्टरों की कुल संख्या, देश छोड़ने वाले डॉक्टरों, लाइसेंस खोने वाले डॉक्टरों या जिन डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है, उनके बारे में विस्तृत जानकारी एक जगह हो. ऐसे में एनएमआर (National Medical Register) के शुरू होने से 13 लाख से अधिक डॉक्टरों के आंकड़े एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएगा. जानकारी के मुताबिक एनएमआर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्टर का हिस्सा होगा और इसमें सभी डॉक्टर्स की डिटेल में जानकारी होगी.
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: हेयर फॉल से परेशान? यूं Coffee से पाएं घने और चमकदार बाल