National Herbs and Spices Day 2025 पर जानिए हेल्दी लिवर के लिए बेस्ट हैं ये मसाले

हर साल 10 जून को नेशनल हर्ब्स एंड स्पाइसेस डे सेलिब्रेट किया जाता है. मसाले ना सिर्फ हमारे खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि यह सेहत के लिए भा फायदेमंद होते है.

हर साल 10 जून को नेशनल हर्ब्स एंड स्पाइसेस डे सेलिब्रेट किया जाता है. मसाले ना सिर्फ हमारे खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि यह सेहत के लिए भा फायदेमंद होते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
National Herbs and Spices Day

National Herbs and Spices Day Photograph: (Freepik (AI))

अमेरिका में हर्ब्स एंड स्पाइसेस डे हर साल 10 जून के दिन मनाया जाता है.इस दिन की शुरुआत साल 2015 में हुई और इसका उद्देश्य जड़ी बूटियों और मसालों के महत्व और फायदों से जुड़ी जानकारियां शेयर करना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में हर साल 10 जून के दिन अधिकतर लोग सामान्य से अधिक स्पाइसी खाना खाते हैं और इसी दिन गार्डन में जरूरी हर्ब्स को प्लांट करते हैं. भारत में मसालों का क्या महत्व है, ये इस बात से जाना जा सकता है कि इनके बिना यहां खाना बनाना संभव ही नहीं है. वहीं जड़ी-बूटियों ( Herbs health benefits ) का भारत में रोचक इतिहास रहा है. क्या आप जानते हैं कि इसके जरिए आप लिवर को हेल्दी रख सकते हैं.

Advertisment

लिवर 

लिवर हमारे शरीर की पाचन क्रिया, मेटाबॉलिज्म और डिटॉक्सिफिकेशन में अहम रोल निभाता है. ब्लड को प्यूरीफाई करने वाले लिवर को आप मसाले या जड़ी बूटियों से हेल्दी रख सकते हैं. जानें आप लिवर की बेहतर हेल्थ के लिए किन मसालों और जड़ी बूटियों की मदद ले सकते हैं.

हल्दी

औषधीय गुणों वाली हल्दी को पुराने समय से एक औषधी के रूप में इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण हमारे लिवर की हेल्थ को दुरुस्त रखने में मददगार होते हैं. एक हल्दी का टुकड़ा लें और उसे एक गिलास पानी में उबालकर सुबह-सुबह पिएं. ये एक डिटॉक्सिफाइंग ड्रिंक के तौर पर काम करेगा.

त्रिफला

आयुर्वेद में बताया गया है कि शरीर को स्वस्थ रखने में त्रिफला भी बहुत कारगर होता है. ये एक तरह का चूर्ण होता है, जिसे आंवला, बहेदा व अन्य जड़ी-बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है. रात में सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला चूर्ण पानी से निगल लें. ये लिवर की कार्य क्षमता को दुरुस्त करेगा. आप चाहे तो मार्के ट में मिलने वाली त्रिफला टेबलेट्स भी खा सकते हैं.

अश्वगंधा

एक तरह की आयुर्वेदिक हर्ब है, जो लिवर ही नहीं शरीर के अन्य हिस्सों के लिए भी लाभकारी मानी जाती है. इसका सेवन करने से स्ट्रेस कम होता है और ये नेचुरली एंजाइम का प्रोडक्शन बढ़ा सकता है. आप चाहे तो अश्वगंधा पाउडर का सेवन भी कर सकते हैं.

लहसुन

खाने का स्वाद बढ़ाने वाला लहसुन भी लिवर को हेल्दी रखने में बेस्ट माना जाता है. सस्ती चीजों में आने वाला लहसुन लिवर को डिटॉक्स करने की क्षमता रखता है. इसमें लिवर के लिए जरूरी एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लामेंटरी गुण मौजूद होते हैं. रोजाना सब्जी में लहसुन का प्रयोग जरूर करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

liver spices herbs and spices best food for liver Healthy Spices Benefits of eating spices National Herbs and Spices Day National Herbs and Spices Day 2025
      
Advertisment