National Girlfriend Day : गर्लफ्रेंड-डे पर अपनी प्रेमिका को फील कराएं स्पेशल, इन तरीकों से कर सकते हैं प्यार का इजहार

हर साल 1 अगस्त को गर्लफ्रेंड डे दिवस मनाया जाता है. अगस्त के महीने की शुरुआत ही प्यार, मोहब्बत से होती है. इस दिन को वहीं लोग सेलिब्रेट करते है जो किसी के प्यार में होते है.

हर साल 1 अगस्त को गर्लफ्रेंड डे दिवस मनाया जाता है. अगस्त के महीने की शुरुआत ही प्यार, मोहब्बत से होती है. इस दिन को वहीं लोग सेलिब्रेट करते है जो किसी के प्यार में होते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
girlfriend day

अगस्त में दोस्तो के साथ मनाने के लिए जहां फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है. तो वहीं एक तरफ प्यार करने वालों के लिए गर्लफ्रेंड डे है. इस दिन लड़के अपनी लेडी लव के सामने अलग अलग तरीकों से अपने प्यार का इजहार करते है. कई लोग मूवी, डिनर, शॉपिंग और कई तरह के सरप्राइज प्लान करते है. 

Advertisment

क्या है इतिहास 

रिपोर्टस के मुताबिक साल 2002 में 'गर्लफ्रेंड्स गेटावे' नाम की एक बुक पब्‍लिश हुई थी. इसमें प्यार, इश्क व मोहब्बत के खूब किस्से थे. ऐसे में लोगों के बीच इसे प्रचलित करने के लिए एक खास दिन तय किया गया, जो दिन था 1 अगस्त 2002. इसके बाद से ही हर साल इस तारीख को गर्लफ्रेंड डे मनाया जाने लगा. 

ऐसे मनाएं गर्लफ्रेंड डे 

नेशनल गर्लफ्रेंड डे उनके लिए मनाया जाता है जिनसे आप प्यार करते हैं. इस दिन आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट दे सकते है, डिनर पर ले जा सकते हैं, प्यार भरा मैसेज भेज सकते हैं. साथ ही अपने प्यार में किसी भी तरह की शर्त को शामिल ना करें. अपनी गर्लफ्रेंड को बिना शर्त के प्यार करें. वहीं सबसे खास इस दिन आप अपनी गर्लफ्रेंड को अपना टाइम दें और अपना प्यार दें. 

इस तरीके से करें विश 

आलम-ए-तन्हाई में एक सहारा दिया है,

मेरी किस्मत भी नाज करती है मुझपे,

खुदा ने हमसफर ही इतना प्यारा दिया है. हैप्पी गर्लफ्रेंड डे


सिर्फ प्यार के नहीं, अपनी दोस्ती के पल भी याद कर रहे थे,

हम खुद से तुम्हारी बात कर रहे थे,

तुमसे प्यार के साथ अच्छा दोस्त भी मिला हमें,

बस इसी बात पर नाज कर रहे थे. हैप्पी गर्लफ्रेंड डे

 

कागज भी हमारे पास है,

कलम भी हमारे पास है,

लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,

ये दिल तो आपके पास है. हैप्पी गर्लफ्रेंड डे

 

एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,

तब समझ में आया की मैं आपसे प्यार करता हूं. हैप्पी गर्लफ्रेंड डे

 

Girlfriend national girlfriend day Boyfriend-girlfriend
      
Advertisment