National Brother's Day 2025 पर जानिए क्यों अक्सर झगड़ते हैं भाई-बहन

National Brother's Day 2025: हर साल 25 मई को नेशनल ब्रदर्स डे मनाया जाता है. यह खास दिन भाइयों को समर्पित होता है. इस दिन की शुरुआत यूरोपीय देशों से हुई थी, लेकिन अब इस भारत और दूसरे एशियाई देशों में मनाया जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
National Brother's Day

National Brother's Day Photograph: (Freepik (AI))

National Brother's Day 2025:  बहनों के लिए भाई काफी जरूरी होता है. हर बहन चाहती है कि उसका भाई हमेशा हर स्थिति में मौजूद रहें. भाई छोटा हो या बड़ा, उसके साथ प्यार और तकरार का रिश्ता बहुत ही गहरा होता है. बहनें अपने भाई के साथ हर सुख-दुख शेयर करती है. जैसे हर वर्ष हम मदर्स डे, फादर्स डे, सिब्लिंग डे मानते हैं, उसी तरह से ब्रदर्स डे मनाया जाता है. हर साल 25 मई को नेशनल ब्रदर्स डे मनाया जाता है. ये दिन भाइयों से प्यार और लगाव को एक्सप्रेस करने के लिए मनाया जाता है. इस ब्रदर्स डे पर हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों भाई-बहन अक्सर झगड़ते है.

Advertisment

भाई-बहन का संबंध

भाई-बहन का संबंध उन संबंधों में से होता है जिसे हम स्वयं नहीं चुन सकते हैं जैसे हम एक दोस्त चुन सकते हैं, हम एक जीवनसाथी चुन सकते हैं, मगर जिस तरीके से हमें मां-बाप दादा-दादी को अपने आप पाते हैं उसी तरह से भाई बहन भी एक दूसरे को अपने आप मिलते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि भाई बहन में खूब झगड़ा होता है, लेकिन आमतौर पर ये झगड़ा दोनों के एक दूसरे के प्रति स्नेह को दर्शाता है. कई बार पेरेंट्स इस झगड़े को लेकर बहुत चिंतित हो जाते हैं, मगर ऐसा होना बहुत आम बात है. 

दोनों में लड़ाई होने का कारण

आपने देखा होगा भाई-बहन जब एक साथ रहते तभी एक दूसरे के प्रति मनमुटाव की भावना आती है. जब एक दूसरे से थोड़ी देर के लिए दूर होते हैं तो वो उन्हें खूब मिस करते हैं, ये दर्शाता है कि दोनों के बीच का बॉन्ड  कितना मजबूत है. असल में होता क्या है कि बच्चे जो चाहते हैं उसको पूरा करने की पूरी कोशिश करते हैं, और जब वो पूरा नहीं कर पाते हैं तो जिस कारण से वो काम रुका होता है उसे ही ब्लेम करते हैं. अब जब दोनों एक साथ रहते हैं तो दोनों की कोई न कोई महत्वाकांक्षा होती है जिसे वो पूरा करना चाहते हैं, इसी कारण दोनों में मनमुटाव होने लगता है. अब दोनों में इतनी मैच्योरिटी होती नहीं है कि कब किन चीजों को अवॉइड करना है ये समझें, और न ही इसकी समझ होती है कि दोनों को लड़ते समय किन-किन बाउंड्रीज का ध्यान रखें. यही कारण है कि दोनों एक दूसरे से खूब लड़ते हैं.

 ईर्ष्या- बच्चे अपने भाई-बहनों से ईर्ष्या कर सकते हैं, खासकर अगर उन्हें लगता है कि उनके माता-पिता उनसे अधिक प्यार करते हैं.

कंपटीशन - बच्चे अपने भाई-बहनों से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, खासकर अगर वे समान रुचियां या क्षमताएं रखते हैं.

असहमति- भाई-बहनों के बीच विचारों और भावनाओं में असहमति हो सकती है, जिससे झगड़े हो सकते हैं.

 

 

 

 

brother sister love Brother-sister national brothers day significance National Brother's Day 2025
      
Advertisment