/newsnation/media/media_files/lEzlvNaOaCmg3lvJa0HE.jpg)
/newsnation/media/media_files/SCKCq4ZuPmbWaDY118LB.jpg)
राम और विजय नाम
दशहरा हो और भगवान श्री राम का नाम का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता है. भगवान राम दशहरे के प्रमुख नायक हैं. राम का मतलब होता है संतोष या सुख देने वाला. विजय नाम भी दहशरे के पर्व का प्रतीक है. दशहरे को बुराई पर अच्छाई के विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.
/newsnation/media/media_files/NLm1WdSQ7ygNDGgy7WLc.jpg)
राघव और लक्ष्मण
भगवान राम का एक और नाम है वो है राघव. इसका मतलब होता है रघुकुल के वंशज. यह नाम राजसी और धार्मिकता का गुण लिए हुए है. वहीं भगवान राम के अनुज लक्ष्मण का भी कम गुणगान नहीं होता है. लक्ष्मण जी सेवा और त्याग के प्रतीक हैं. आप अपने बेटे को लक्ष्मण नाम भी दे सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/WCQBqvGishbeeoG8czzh.jpg)
शौर्य और रुद्र नाम
दशहरा पर जन्म लेने वाले बेटे का नाम आप शौर्य रख सकते हैं इसका मतलब होता है बहादुरी या वीरता. दशहरे के दिन रावण का वध करने भगवान राम ने अपने शौर्य का परिचय दिया था. बात करें रुद्र नाम की, तो यह भगवान शिव से जुड़ा है. रुद्र नाम विनाश और पुनर्जन्म का प्रतीक है. दशहरा बुराई के अंत और एक नई शुरुआत का पर्व है इसलिए रुद्र नाम भी इस त्योहार से जुड़ जाता है.
/newsnation/media/media_files/DmA1675N2jT0X5pQOjwC.jpg)
अजीत और वीर
श्रीराम ने बुराई पर अच्छाई की जीत हासिल की थी. आप अपने बच्चे का नाम अजीत रख सकते हैं. इसका मतलब होता है जो कभी हार न सके या जिसे हराया न जा सकता हो. भगवान राम ने दशहरे के दिन रावण का वध कर के यही साबित किया था कि वो अजेय हैं. यह नाम देकर आप भी अपने बच्चे को हर मुश्किल के सामने डटकर खड़े रहने का साहस दे सकते हैं. वहीं वीर नाम का अर्थ होता है बहादुर या योद्धा. दशहरे पर वीरता और साहस का उत्सव मनाया जाता है.
/newsnation/media/media_files/fCoW4pZrU2UEP1uUD5CP.jpg)
संकल्प
इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे का नाम संकल्प रख सकते हैं. इस नाम का मतलब होता है दृढ़ निश्चय एवं दशहरे के पर्व पर हमें सिखाया जाता है हमें अपने निर्णयों को लेकर और धर्म के मार्ग पर चलने पर दृढ़ निश्चयी रहना चाहिए.
/newsnation/media/media_files/uUIytXh2n5CoXu8onp20.jpg)
अभय
अभय नाम का मीनिंग होता है जो निडर और साहसी हो. रावण को मार कर भगवान राम ने अपनी निडरता और साहस का परिचय दिया था.