स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत
ऑस्ट्रेलियन न्यूट्रिशनिस्ट फिओना टक ने खुलासा किया है कि नेल्स में बदलाव छिपे हुए स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकते हैं. नाखून का स्वास्थ्य खास पोषक तत्वों जैसे आयरन या जिंक की कमी उजागर कर सकता है. इससे पता चल जाता है कि शरीर को ज्यादा समस्या आनेवाली है या किसी बाहरी तत्वों ने नाखून को नुकसान पहुंचाया है.