Advertisment

Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर इन मजेदार मैसेज और कोट्स के जरिए दें शुभकामनाएं

सोशल मीडिया के इस दौर में लोग घर बैठे ही दूर रह रहे परिवार के लोगों, दोस्तों व रिश्तेदारों को शुभ संदेश भेजते हैं. तो हम आपको ऐसे ही कुछ ऐसे मजेदार कोट्स या संदेश बता रहे हैं, जिन्हें भेजकर लोगों को बधाई दे सकते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Nag Panchami12
Advertisment

Nag Panchami 2024: सावन माह में नाग पंचमी का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह 9 अगस्त शुक्रवार को मनाया जाएगा. सावन में श्रावणी सोमवार, मंगलागौरी, नृसिंह पूजन जैसे कई त्योहार मनाये जाते हैं. नाग पंचमी भी इसी माह में पड़ती है. श्रावण शुद्ध पंचमी के दिन भगवान कृष्ण कालिया नाग को परास्त कर यमुना नदी से सुरक्षित बाहर आए थे. उस दिन को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है. सोशल मीडिया के इस दौर में लोग घर बैठे ही दूर रह रहे परिवार के लोगों, दोस्तों व रिश्तेदारों को शुभ संदेश भेजते हैं. तो हम आपको ऐसे ही कुछ ऐसे मजेदार कोट्स या संदेश बता रहे हैं, जिन्हें भेजकर लोगों को बधाई दे सकते हैं.

यह है तिथि और समय

काशी के पंचांग के अनुसार श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि आठ अगस्त की अर्धरात्रि 12:37 बजे लगेगी और नौ अगस्त को अर्धरात्रि के बाद 3:15 बजे तक रहेगी. हस्त नक्षत्र आठ अगस्त की अर्धरात्रि 11:34 बजे से नौ अगस्त को अर्धरात्रि के बाद 2:45 बजे तक रहेगी. सिद्धयोग आठ अगस्त को दिन में 12:39 बजे से नौ अगस्त को दिन में 1:45 बजे तक रहेगा. इस योग में की गई पूजा-अर्चना विशेष फलदायी होगी. 

कुछ इस तरह दें बधाई 

करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से, होंगे भोले बाबा बहुत खुश
नाग देवता को पंचमी पर चढ़ाओ दूध आप,
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप

सावन का महीना है, नाग पंचमी का त्यौहार है
जो दिल से महादेव का नाम जपे, उसका बेड़ा पार है

देवों के देव महादेव का है आभूषण
भगवान विष्णु का शेषनाग है सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी को उठाया
उस नाग देवता को मेरा वंदन

इस नाग पंचमी पर नाग देवता का आर्शीवाद सदैव बना रहे,
जन-जन के जीवन में खुशियों का आवागमन सदैव लगा रहे

ओम भुजंगेशाय विद्महे,
सर्पराजाय धीमहि,
तन्नो नाग: प्रचोदयात्.
हैप्पी नाग पंचमी 2024

ऊं नमः शिवाय
शब्द में सारा जग समाए
हर इच्छा पूरी कर जाएं
भोले बाबा वो कहलाएं

करो भक्‍तों नाग देवता की पूजा दिल से,
होंगे भोले बाबा बहुत खुश,
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

सावन का आया भक्‍तों महीना है,
नाग पंचमी का त्‍योहार है,
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,
उसका होता हमेशा बेड़ापार है!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

नाग देवता करें आपकी रक्षा
पिलाएं दूध उन्हें मीठा-मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात..
नाग पंचमी की शुभकामनाएं


यह भी पढ़ें : Nag Panchami 2024: नाग पंचमी कब है और क्यों होती है इस दिन नाग-पूजा?, जानें महत्व और शुभ मुहूर्त!

nag panchami 2024 Nag Panchami 2024 date
Advertisment
Advertisment
Advertisment