10 मिनट में ग्लैम लुक पाने का आसान तरीका, इन 6 Best Makeup Products को अपने मेकअप बैग में करें शामिल

Best Makeup Products: आपके पास सही मेकअप प्रोडक्ट्स हैं, तो 10 मिनट में भी आप एक ग्लैमरस लुक पा सकती हैं. मल्टी यूज प्रोडक्ट्स और ट्रैवल-फ्रेंडली ऑप्शन्स को चुनें, ताकि आपका मेकअप कम समय में ज्यादा असरदार हो. 

author-image
Priya Singh
New Update
Best Makeup Products

Best Makeup Products

Best Makeup Products: कॉलेज या ऑफिस जाते समय क्या आपको भी तैयार होने में काफी समय लगता है? और आप न चाहते हुए भी रोजाना लेट हो जाती हैं. इसका ऑल टाइम सॉल्यूशन है 10 मिनट मेकअप रूटीन. यह मेकअप रूटीन आपको इंस्टेंट ग्लैम लुक देगा और आपकी स्किन बिना ज्यादा मेकअप के भी शाइन करेगी. अगर आप कम समय में खूबसूरत और पॉलिश्ड लुक पाना चाहती हैं, तो आपके पास सही मेकअप प्रोडक्ट्स होना बेहद जरूरी है. ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें जो मल्टीटास्किंग हों और कम मेहनत में बेहतरीन रिजल्ट दें. इन मेकअप प्रोडक्ट्स से आपको इंस्टेंट ग्लैम लुक मिलेगा और आप अपने Fashion लुक को कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट कर सकेंगी. तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से मेकअप प्रोडक्ट्स आपके मेकअप रूटीन को फास्ट और आसान बना सकते हैं.

Advertisment

कूल और कंफर्टेबल डिजाइन की ये Summer Dresses For Women देंगी एवरग्रीन ट्रेंडी लुक

10 मिनट में फटाफट मेकअप करने का तरीका

जब आपके पास सही मेकअप प्रोडक्ट्स हों, तो बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप मिनटों में ग्लैमरस लुक पा सकती हैं. 

  • सबसे पहले स्किन टोन को इवन करें. BB या CC क्रीम को उंगलियों से अप्लाई करें. यह आपकी स्किन को स्मूद और हाइड्रेटेड बनाएगी और साथ ही सन प्रोटेक्शन भी देगी.
  • इसके बाद आंखों को ब्राइट बनाएं. अंडर आई और दाग-धब्बों पर कंसीलर लगाकर उंगलियों या स्पंज से ब्लेंड करें. इससे आपका चेहरा तुरंत फ्रेश और ब्राइट दिखेगा.
  • खाली चेहरे पर कलर ऐड करें. क्रीम ब्लश या लिप-एंड-चीक टिंट को गालों, होठों और पलकों पर लगाएं. उंगलियों से ब्लेंड करें, इससे नैचुरल ग्लो मिलेगा. और आप एलिगेंट दिखेंगी.
  • आईलैशेज को डिफाइन करें. खूबसूरत दिखने में आंखों की एक अहम भूमिका होती है. इसलिए आंखों को ब्यूटीफाई करना बिल्कुल भी न भूलें. मस्कारा लगाकर आंखों को ओपन और अट्रैक्टिव लुक दें.
  • अनशेप्ड आईब्रो बेहद भद्दा लगता है. इसलिए आईब्रो शेप करें. ब्राउ पेंसिल या टिंटेड जेल से हल्के हाथों से भौहों को भरें और शेप दें.

अंत में मेकअप सेट करना जरूरी है. कॉम्पैक्ट पाउडर से हल्का टच-अप करें ताकि आपका लुक पूरे दिन फ्रेश और ऑयल-फ्री बना रहे. 

1. BB या CC क्रीम

CC Cream

अपने Complete Makeup Kit में BB या CC क्रीम जरूर रखें. ये चेहरे को परफेक्ट बेस देती है. BB या CC क्रीम से स्किन को अच्छी स्मूदनेस मिलती है. यह स्किन को हाइड्रेट करती है और UV प्रोटेक्शन भी देती है. यह फाउंडेशन और सनस्क्रीन दोनों का काम करती है, जिससे आपका समय बचता है. BB या CC क्रीम स्किन को नेचुरल और हेल्दी ग्लो देती है, बिना ज्यादा मेकअप किए.

2. कंसीलर 

Serum Concealer

क्या आपको मालूम है सेलिब्रिटीज के फ्रेश लुक का सीक्रेट क्या है? एक अच्छे ब्रांड का कंसीलर. कंसीलर डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बे छुपाने के लिए बेस्ट होता है. इंस्टेंट मेकअप लुक के लिए हमेशा ब्लेंडेबल और क्रीमी टेक्सचर वाला कंसीलर चुनें, जिसे उंगलियों से जल्दी लगाया जा सके. इससे आपको लंबे  समय के लिए फ्रेश मेकअप लुक मिलेगा. कंसीलर आपको फ्रेश और एनर्जेटिक लुक देता है, खासकर तब जब आप थकी हुई हों. 

3. मस्कारा

Volume Express Colossal Mascara

मस्कारा लगाकर आईलैशेज को खूबसूरत लुक दें. केवल कुछ स्वाइप्स में ही मस्कारा आपकी आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखाने में मदद करता है. अगर आप डीप ब्लैक कलर का मस्कारा लगाती हैं, तो आपके आईलैशेज को बढ़िया वॉल्यूम और लेंथ मिलेगा. रेगुलर मेकअप लुक के लिए हमेशा वाटरप्रूफ मस्कारा चुनें. मस्कारा आईलैशेज को वॉल्यूम और डिफिनिशन देता है, जिससे आंखें आकर्षक दिखती हैं. 

यह भी पढ़ें: गर्मियों में फुल रिलैक्स देंगी ये फैशनेबल H&M Formal Pants For Ladies! कैजुअल और ऑफिशियल दोनों लुक में करें ट्राय

4. ब्रो पेंसिल 

Eyebrow Pencil

फेस को परफेक्ट शेप देने में ब्रो पेंसिल की मुख्य भूमिका होती है. आईब्रो चेहरे की फ्रेमिंग करती हैं, इसलिए इसे हल्का-सा भरकर डिफाइन करना जरूरी है. अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए हमेशा वॉटर प्रूफ और स्मज प्रूफ कलर पेंसिल चुनें. ध्यान रहे कि आप अपने आईब्रो कलर से हटके शेड न चुनें. ब्रो पेंसिल से केवल कुछ सेकेंड्स में आपका पूरा लुक सुधर जाता है और चेहरा ज्यादा शार्प दिखता है.

लिप एंड चीक्स टिंट 

Lip & Cheek Tint

लिप एंड चीक्स टिंट टू इन वन प्रोडक्ट होता है. यह मल्टी-टास्किंग प्रोडक्ट गालों और होठों दोनों के लिए बेस्ट है. इसे ब्लेंड करने में भी ज्यादा समय नहीं लगता. इसलिए आप अपने ग्लैम लुक में इस Makeup Kit For Women को बेझिझक इस्तेमाल कर सकती हैं. लिप एंड चीक्स टिंट में एक ही प्रोडक्ट से नेचुरल और ग्लोइंग लुक मिल जाता है, जो पूरे दिन टिका रहता है. 

कॉम्पैक्ट पाउडर 

Compact Powder

वर्किंग विमेंस हैं और लॉन्ग लास्टिंग मेकअप लुक चाहिए, वो भी अच्छी फिनिशिंग के साथ तो कॉम्पैक्ट पाउडर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो कॉम्पैक्ट पाउडर जरूर रखें. यह मेकअप को सेट करता है और एक्स्ट्रा शाइन को कंट्रोल करता है. कॉम्पैक्ट पाउडर  से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और चेहरा फ्रेश दिखता है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Makeup Tips Makeup Routine Best Makeup Kit Makeup Kit For Women Complete Makeup Kit गर्मी की ब्यूटी टिप्स Best Makeup Products लाइफस्टाइल ब्यूटी टिप्स skincare routine
      
Advertisment