'हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी', Mother's Day पर मां को भेजे ये प्यार भरें संदेश

Mother's Day 2025: अम्मा, मम्मी, आई, मां, अम्मी, मैया ये नाम भले ही अलग है लेकिन इनका मतलब एक ही है. मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे अलग रिश्ता होता है.

Mother's Day 2025: अम्मा, मम्मी, आई, मां, अम्मी, मैया ये नाम भले ही अलग है लेकिन इनका मतलब एक ही है. मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे अलग रिश्ता होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Mother's Day

Mother's Day Photograph: (Freepik (AI))

Mother's Day  2025: हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन मां के प्रति प्यार, सम्मान और आभार जताते हैं.  मां सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक ऐसा एहसास है जो हर दुख-सुख में हमारे साथ खड़ी रहती हैं. इस साल यह दिन 11 मई को मनाया जाता है. मां वो होती है जिसमें एक बच्चे की पूरी दुनिया समाई होती है. मां को हमारा पहला दोस्त, पहला गुरु और सबसे बड़ी ताकत माना जाता है. इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को इन संदेशों से शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisment

प्यार भरे संदेश

1. हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे, ये बस हमारी मां जानती थी..
हैप्पी मदर्स डे 2025

2. मां तू है तो सब कुछ है…
तेरे बिना ये ज‍िंदगी अधूरी सी लगती है.
हैप्पी मदर्स डे 2025

3. भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां बनाई.
आपको मदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं.

4. जिस घर में मां की दुआएं होती हैं,
वहां कभी परेशानियां नहीं टि‍कती हैं.
आई लव यू मॉम.

5. तेरे आंचल में जो सुकून मिला,
वो ना किसी मंदिर में, ना किसी मस्जिद में मिला.
हैप्पी मदर्स डे 

6. हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी!
हैप्पी मदर्स डे 2025

7. मां तू धरती की वो पहली किरण है,
जिससे जीवन में रोशनी भरती है.
तेरे आंचल की छांव तले,
हर साया खुद ही डरती है.
हैप्पी मदर्स डे मां 

8. मां की गोद जन्नत से कम नहीं होती,
उसकी ममता कभी खत्म नहीं होती
हैप्पी मदर्स डे

9. कभी चुपचाप रो लेती है, कभी मुस्कुरा कर सह लेती है,
जो हर हाल में साथ निभाती है, वो सिर्फ मां होती है.

10. जब दुनिया में कोई साथ ना दे,
तब भी मां खड़ी मिलती है हाथ पकड़ने को.

11. मां के कदमों के नीचे ही जन्नत मिलती है, 
वरना दुनिया तो बस धोखे से भरी है.

12. हर मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में भगवान नहीं मिलता, 
मगर मां के दिल में हर रोज मिलता है.

13. मां – जो खुद भूखी रहकर भी हमें खिलाती है, 
जो थककर भी हमारे लिए मुस्कुराती है.

14. मां एक ऐसी किताब है, जिसे जितना पढ़ो उतना कम लगता है,
और हर पन्ना सिर्फ प्यार से भरा होता है.

 

mothers day Mother's Day Wishes when is mother's day happy mothers day why is mother's day important Mothers Day 2025
      
Advertisment