Water In Eyes: क्या सुबह उठते ही आंखों से आता है पानी? तो ये हो सकता है किसी बीमारी का संकेत

Water In Eyes: जब हम सुबह उठते हैं तो हमारी आंखों में पानी भरा रहता है. हम अक्सर इसको इग्नोर कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंखों से पानी क्यों आता है और क्या यह किसी कारण से होता है.

Water In Eyes: जब हम सुबह उठते हैं तो हमारी आंखों में पानी भरा रहता है. हम अक्सर इसको इग्नोर कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंखों से पानी क्यों आता है और क्या यह किसी कारण से होता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Water In Eyes_

Water In Eyes

Watery Eyes In Morning: अक्सर लोगों के आंखों से पानी आना कई वजहों से हो सकता है. अगर सुबह उठते ही आपकी आंखें ज्यादा नम या पानी से भरी लगती हैं तो यह एपिफोरा नाम की स्थिति भी हो सकती है. एपिफोरा का मतलब है आंखों से अत्यधिक पानी बहाना या तो आंखें जरूरत से ज्यादा आंसू बना रही होती हैं या फिर आंसू निकलने वाला सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा होता. चलिए आपको बताते हैं कि सुबह आंखों में पानी क्यों आता है? 

Advertisment

सुबह आंखों से पानी क्यों आता है? 

एक्सपर्ट के अनुसार, कई बार सुबह-सुबह आंखों से पानी आने के पीछे ये सामान्य कारण होते हैं. अचानक रोशनी बदलने से आंखें आंसू बनाने लगती हैं. ठंडी हवा, तेज रोशनी, धुआं, केमिकल्स या मच्छर भगाने वाली स्प्रे जैसी चीजें भी आंखों को चुभन देकर पानी ला सकती हैं. कई लोगों को एलर्जिक राइनाइटिस होता  है जिसमें छींक आना, आंखों से पानी बहना. ये सब बेडरूम में मौजूद धूल, पालतू जानवरों की डैंडर या ठंडी हवा से ट्रिगर हो सकता है. 

आंख की बीमारी किस बात का देती है संकेत? 

सूखी आंखें 

सुबह उठकर अगर आपकी आंखें भी अजीब लगती है. आंखों के ऊपर एक टीयर फिल्म होती है जिसमें तीन लेयर होती हैं म्यूकस, पानी और तेल की परत. ड्राई आई में पानी वाली परत कम बनती है या तेल वाली परत कमजोर होने से आंसू जल्दी सूख जाते हैं. जब आंख सूखती है तो शरीर तुरंत ज्यादा पानी वाली परत बनाने लगता है. लेकिन अगर तेल की परत कमजोर है तो ये नए आंसू आंख पर टिक नहीं पाते और बाहर बह जाते हैं. इसलिए आंख अंदर से सूखी रहती है लेकिन बाहर पानी आता है. 

कॉर्नियल इरोजन 

कभी हल्की चोट जैसे नाखून या कागज के किनारे से कॉर्निया पर लग जाती है. शुरू में ठीक लगती है लेकिन ऊपर की परत ठीक से चिपकती नहीं. सुबह आंख खोलते ही यह परत फिर छिल सकती है जिससे तेज पानी, चुभन रोशनी से परेशानी जैसे लक्षण आते हैं.

नींद में आंख पूरी तरह बंद न होना 

कुछ लोगों की पलकें सोते समय पूरी तरह बंद नहीं होतीं, जिससे आंख का एक हिस्सा रातभर सूख जाता है. सुबह उठते ही शरीर सूखी आँख को बचाने के लिए अचानक आंसू बना देता है, जिससे आंख पानी-पानी लगती है.

सुबह आंखों में पानी आने पर क्या करें? 

  • सुबह कमरे में रोशनी धीरे-धीरे आने दें सीधे तेज लाइट न पड़े. 
  • पंखे या AC की सीधी हवा में न सोएं. 
  • कमरे में नमी बनाए रखने के लिए ह्यूमिडिफायर या पानी से भरा कटोरा रखें. 
  • एलर्जी हो तो साफ और धुले हुए बेडशीट का इस्तेमाल करें. 
  • रात में मच्छर स्प्रे या तेज केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल न करें. 

यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Tips: पेट की समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो आचार्य बालकृष्ण से जानें क्या हैं छांछ पीने के फायदे?

health tips Water In Eyes Watery Eyes In The Morning Morning Eyes Watering morning eye watering reasons
Advertisment