/newsnation/media/media_files/2025/05/06/4ATjtzM2KZqZb7D6OoaG.jpg)
Isha Ambani Photograph: (Social Media)
Met Gala 2025: फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट जिसे फैशन का ऑस्कर भी कहा जाता है. इस साल यह 2025 में न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में रखा गया था. मेट गाला फैशन इवेंट में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद थी. लेकिन ईशा अंबानी के लुक ने सभी का जीत लिया. अंबानी परिवार की लाडली बेटी ने इस इवेंट में प्रिंसेस बनकर एंट्री ली है. जिसकी कीमत करोड़ों रुपए की बताई जा रही है. ईशा अंबानी अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है. वह इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही थी.
आउटफिट
मेट गाला के रेड कार्पेट पर ईशा अंबानी ने ब्लैक बेल बॉटम पैंट, हॉल्टर स्टाइल टॉप और एक लंबे व्हाइट कलर के श्रग को शामिल किया था. उनके इस आउटफिट में मोती और सोने के धागे का इस्तेमाल कर इसे डिजाइन किया गया था. इस पुरे आउटफिट को पर्ल-स्टोन एंब्रॉयडरी से सजाया गया था. उनका आउटफिट पश्चिमी सिलाई और भारतीय शिल्प कौशल दोनों का मिक्सचर था. उनका यह खूबसूरत लुक "टेलर्ड फॉर यू" थीम पर बेस्ड था. ईशा के इस आउटफिट को भारतीय डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है.
विंटेज कार्टियर डायमंड नेकलेस
ईशा अंबानी ने इस आउटफिट के साथ विंटेज कार्टियर डायमंड नेकलेस पहना था. जो उनके लुक को कम्पलीट करने में बेहद मदद कर रहा था. जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. उनके इस नेकलेस में 89 पत्थर लगे थे, जिनका कुल वजन 480 कैरेट से ज्यादा हो सकता है. इस हार में 80.73 कैरेट का कुशन-कट हीरा भी मिलाया गया था. वहीं इस लुक को और भी निखारने के लिए उन्होंने केप पर हीरे के बटन और हीरे से जुड़ी एक्सेसरीज भी कैरी की थी, जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही थी.
हेयर एक्सेसरीज
बात करें हेयर एक्सेसरीज की, तो ईशा ने बालों में मोर के आकार का हेयर क्लिप लगाया था. जो उनके बालों की खूबसूरती को बढ़ा रहा था. जानकारी के मुताबिक बता दें कि ईशा अंबानी के इस आउटफिट को बनाने में करीब 20 हजार घंटे से भी ज्यादा समय लगा है. ईशा का ये लुक इवेंट में सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था.
ये भी पढ़ें- Mothers Day 2025: इस मदर्स डे अपनी मां को दे ये ट्रेंडी साड़ी, देखकर खुश हो जाएगी मम्मी