अधिकतर लोगों को लगता है कि इसका सिर्फ एक ही मतलब है कि महिला और पुरुष एक दूसरे की तरफ आकर्षित होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. आकर्षण किसी भी चीज से हो सकता है. कई लोगोंं को आकर्षण लोगों से होता है तो कई लोगों को किसी ना किसी चीज से होता है. कई सालों से आकर्षण के नियम जानने के लिए साइकोलॉजिस्ट ने अलग-अलग तरह की रिसर्च की है और अब एक बार फिर से हम ऐसी ही एक रिसर्च की बात करने जा रहे हैं जो आकर्षण के नियमों पर आधारित है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर महिलाएं और पुरुष किस चीज़ को एक दूसरे में सबसे ज्यादा अच्छा मानते हैं जिसे देखकर वो एक दूसरे की तरफ आकर्षित होते हैं.
इस चीज से होते हैं आकर्षित
डॉक्टर फेलिक्स ने अपनी रिसर्च में बताया है कि उन्होंने स्टडी 18-65 साल के लोगों के बीच की है. जिसमें उन्होंने कुछ सवाल पूछे हैं. इनमें सबसे अहम ये था कि आप अपोजिट सेक्स की किस चीज़ से सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं? इस स्टडी में सबसे पहले ये बात सामने आई थी कि लगभग आधे पुरुषों ने (46%) ये कहा कि चेहरा सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला हिस्सा होता है. महिलाओं के चेहरे को देखकर ही वो सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं. इसके अलावा, उनकी कमर और बट्स को देखकर 18% लोग आकर्षित होते हैं. इसके अलावा, 11% के अनुसार बाल और 9% के अनुसार पैर सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाले अंग होते हैं.
महिला को करती है ये चीज आकर्षित
इस स्टडी में सिर्फ पुरुषों से ही नहीं महिलाओं से भी यही सवाल किया गया और चौंकाने वाली बात ये है कि महिलाओं के लिए पुरुषों की शक्ल कोई मायने ही नहीं रखती है. इस सर्वे में मौजूद 24% महिलाओं ने कहा कि उन्हें पुरुषों का चेस्ट आकर्षित करता है. इसके अलावा, 22% महिलाओं का कहना है कि पुरुषों के बाल उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं.
इन चीजों को दी गई अहमियत
ये बात ध्यान देने वाली है कि जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे पुरुषों के बाल महिलाओं को ज्यादा आकर्षित करते हैं क्योंकि बढ़ती उम्र में ऐसे पुरुषों का मिलना मुश्किल हो जाता है जिनके पूरे बाल हों. तीसरे नंबर पर आती हैं पुरुषों की बाहें जिन्हें 19% महिलाएं पसंद करती हैं और उसके बाद आता है पुरुषों के बट्स और कम का नंबर जिसे 13% महिलाएं पसंद करती हैं. सर्वे में पुरुषों के पेट और आंखों की भी बात हुई, लेकिन सिर्फ 2% महिलाओं ने कहा कि उन्हें पुरुषों का चेहरा पसंद है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.