गुजरात : दवाओं की अवैध बिक्री रोकने के लिए प्रदेशव्यापी जांच अभियान
घरेलू क्रिकेट में ये क्या हो रहा है? पृथ्वी शॉ के बाद एक और खिलाड़ी ने छोड़ी टीम
विंबलडन 2025: सैमसोनोवा को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचीं इगा स्वियातेक
पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी के जरिए किसानों की जमीन लूटने की साजिश: तरुण चुघ
रविशंकर प्रसाद का विपक्ष से सवाल, जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है तो फिर सड़कों पर क्यों उतरे?
एनआईए ने तहव्वुर राणा के खिलाफ पहला पूरक आरोप पत्र किया दाखिल
दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग
जिनके पास कुछ नहीं, उनके पास संविधान की गारंटी : पीएम मोदी
बिहार : वैशाली में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित

पुरुषों को महिलाओं की ये चीज आती है सबसे पहले पसंद, रिसर्च में आया सामने

आकर्षण एक ऐसी चीज है जिसकी हर इंसान की जिंदगी में कोई न कोई अहमियत होती है. आज हम आपको बताएंगे कि महिलाओं और पुरुषों को एक दूसरे के शरीर का कौन सा हिस्सा आकर्षित करता है.

आकर्षण एक ऐसी चीज है जिसकी हर इंसान की जिंदगी में कोई न कोई अहमियत होती है. आज हम आपको बताएंगे कि महिलाओं और पुरुषों को एक दूसरे के शरीर का कौन सा हिस्सा आकर्षित करता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Men And Women

Men And Women Photograph: (Freepik)

अधिकतर लोगों को लगता है कि इसका सिर्फ एक ही मतलब है कि महिला और पुरुष एक दूसरे की तरफ आकर्षित होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. आकर्षण किसी भी चीज से हो सकता है. कई लोगोंं को आकर्षण लोगों से होता है तो कई लोगों को किसी ना किसी चीज से होता है. कई सालों से आकर्षण के नियम जानने के लिए साइकोलॉजिस्ट ने अलग-अलग तरह की रिसर्च की है और अब एक बार फिर से हम ऐसी ही एक रिसर्च की बात करने जा रहे हैं जो आकर्षण के नियमों पर आधारित है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर महिलाएं और पुरुष किस चीज़ को एक दूसरे में सबसे ज्यादा अच्छा मानते हैं जिसे देखकर वो एक दूसरे की तरफ आकर्षित होते हैं.

Advertisment

इस चीज से होते हैं आकर्षित

डॉक्टर फेलिक्स ने अपनी रिसर्च में बताया है कि उन्होंने स्टडी 18-65 साल के लोगों के बीच की है. जिसमें उन्होंने कुछ सवाल पूछे हैं. इनमें सबसे अहम ये था कि आप अपोजिट सेक्स की किस चीज़ से सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं? इस स्टडी में सबसे पहले ये बात सामने आई थी कि लगभग आधे पुरुषों ने (46%) ये कहा कि चेहरा सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला हिस्सा होता है. महिलाओं के चेहरे को देखकर ही वो सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं. इसके अलावा, उनकी कमर और बट्स को देखकर 18% लोग आकर्षित होते हैं. इसके अलावा, 11% के अनुसार बाल और 9% के अनुसार पैर सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाले अंग होते हैं.

महिला को करती है ये चीज आकर्षित

इस स्टडी में सिर्फ पुरुषों से ही नहीं महिलाओं से भी यही सवाल किया गया और चौंकाने वाली बात ये है कि महिलाओं के लिए पुरुषों की शक्ल कोई मायने ही नहीं रखती है. इस सर्वे में मौजूद 24% महिलाओं ने कहा कि उन्हें पुरुषों का चेस्ट आकर्षित करता है. इसके अलावा, 22% महिलाओं का कहना है कि पुरुषों के बाल उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं.

इन चीजों को दी गई अहमियत

ये बात ध्यान देने वाली है कि जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे पुरुषों के बाल महिलाओं को ज्यादा आकर्षित करते हैं क्योंकि बढ़ती उम्र में ऐसे पुरुषों का मिलना मुश्किल हो जाता है जिनके पूरे बाल हों. तीसरे नंबर पर आती हैं पुरुषों की बाहें जिन्हें 19% महिलाएं पसंद करती हैं और उसके बाद आता है पुरुषों के बट्स और कम का नंबर जिसे 13% महिलाएं पसंद करती हैं. सर्वे में पुरुषों के पेट और आंखों की भी बात हुई, लेकिन सिर्फ 2% महिलाओं ने कहा कि उन्हें पुरुषों का चेहरा पसंद है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

lifestyle News In Hindi relationship tips best Relationship tips attractive body part attractive body part of men attractive body part of women Women body part attracts to men women attractive parts study about women body attractive part
      
Advertisment