/newsnation/media/media_files/2jOJ2bx9UZLXYa6vPkdI.jpg)
/newsnation/media/media_files/nPDIAZajZu67os2TO94b.jpg)
दाढ़ी के बालों को घना बनाने और परफेक्ट लुक देने के लिए दालचीनी पाउडर और नींबू के रस का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/1jSuf4GVgLloJmFKVAAQ.jpg)
इसके लिए सबसे पहले दालचीनी के टुकड़े लें और अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें. आप चाहें तो मार्केट से दालचीनी पाउडर भी खरीद सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/dB9uIBJZTuFQudIQVeh7.jpg)
2 चम्मच दालचीनी पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें. इसके बाद इस पेस्ट को 2 से 3 मिनट तक फेंट लें.
/newsnation/media/media_files/q3vCTWfvPeLf5hsyNJ9a.jpg)
अब आपका पेस्ट बनकर तैयार है. इस पेस्ट को दाढ़ी पर जहां बाल कम हैं, अच्छी तरह से लगाएं. लगभग 20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें और फिर अच्छी तरह से चेहरे को धो लें.
/newsnation/media/media_files/nrpMA92tp8XmMuUtrkUA.jpg)
दालचीनी और नींबू का रस लगाने से चेहरे के रोम छिद्र खुल जाएंगे और कोशिकाओं में ब्लड फ्लो भी बढ़ जाएगा. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपकी बियर्ड ग्रोथ भी अच्छी हो जाएगी.
/newsnation/media/media_files/ULp0XgMUVaYIJEI0f2tJ.jpg)
ध्यान रहे, इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. सप्ताह में दो से तीन बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा.