यहां महिलाएं-पुरुष कपड़े उतार कर करते हैं ऐसा काम! जानकर नहीं होगा यकीन

Nude bathing culture: एक देश ऐसा भी जहां महिलाएं-पुरुष कपड़े उतार कर ऐसा काम करते हैं, जिसके बारे में आपको जानकर बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image

nudity rule

Nude bathing culture: पूरी दुनियां बेहद अजीबोगरीब और रोचक चीजों को भरी पड़ी है. यहां ऐसे-ऐसे नियम-कानून देखने और सुनने को मिलते हैं जिसके बारे में जानकर अच्छे खासे लोगों का सिर चकराने लगे. एक तरफ भारत में लोग अपने शरीर को कवर करके रखना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां अंग प्रदर्शन बेहद आम है. एक देश ऐसा भी जहां महिलाएं-पुरुष कपड़े उतार कर ऐसा काम करते हैं, जिसके बारे में आपको जानकर बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा. 

Advertisment

बिना कपड़ों के करते ये काम

देश चाहें जो भी हो हर जगह के लोग अपनी सेहत के लिए फ्रिकमंद होते हैं. इसके लिए कोई घर पर कसरत करता है तो कोई जिम में जाकर पसीन बहाता है. लेकिन जिम के बाद लोग घर आकर नहाना पसंद करते हैं. लेकिन एक देश ऐसा भी जहां ये काम बिना कपड़ों के लोग एक-दूसरे के सामने ही कर लेते हैं. चलिए इस देश और इस अजीब नियम के बारे में जानते हैं.

कहां बिना कपड़ों के एक-साथ नहाते हैं लोग

यहां बात जर्मनी की हो रही है. यहां बड़ा ही अजीब ही नियम और कल्चर देखने को मिलता है. यहां पर समुद्र तट पर न्यूड होकर घूमना आम बात है. यहां एक-दूसरे के सामने न्यूड होकर नहाना भी शर्मनाक नहीं माना जाता है. 

न्यूड होकर क्या करते हैं लोग?

जर्मनी में जिम में लोग एक्सरसाइज करने के बाद न्यूड होकर एक-दूसरे के सामने नहा लेते हैं. यहां जिम में कपड़े लेकर जाना हाइजिन को देखते हुए अच्छा नहीं माना जाता है. इसलिए वो बिना कपड़ों के ही ये काम कर लेते हैं. 

यूनिसेक्स जिम में क्या है?

जर्मनी में यूनिसेक्स जिम होते हैं, जहां लोग शॉवर एरिया में एक साथ बाथ लेते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां शॉवर एरिया में भी कोई डिवाइडर नहीं होता और लोग बिना किसी शर्म के एक-दूसरे के सामने ही नहा लेते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सलमान खान के दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई की जेल में लग्जरी लाइफस्टाइल , ब्रांडेड जूते-कपड़ों पर करता लाखों खर्च

nudity rule Nude bathing culture Gym Germany bath Nudity
      
Advertisment