/newsnation/media/media_files/TTMQbIoCpTAAzC9BKeOJ.jpg)
/newsnation/media/media_files/CsfDnr5a9gB5kSPICV6f.jpg)
कई बार जल्दी-जल्दी मेकअप करने के चक्कर में ऐसी गड़बड़ियां हो जाती हैं, जिन्हें ठीक करने का कोई उपाय ही नहीं सूझता. ऐसे में कई बार पूरा मेकअप रिमूव करना पड़ता है और फिर से उसे अप्लाई करना पड़ता है.
/newsnation/media/media_files/TV0U9gssroZDPk95QfGN.jpg)
जब कभी पलकों पर जरूरत से ज्यादा मस्कारा लग जाए, तो इसे हटाने के लिए कटोरी में नारियल तेल की कुछ बूंदें लें. इसमें इयरबड्स को डुबोकर हल्के हाथों से पलकों पर डैब करते हुए एक्स्ट्रा मस्कारा हटाएं.
/newsnation/media/media_files/1DQtsFcDhdjhhl1MVk0S.jpg)
पलकों पर लगा एक्स्ट्रा मस्कारा हटाने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल भी काफी कारगर है. इसके लिए इयरबड में थोड़ा सा गुलाबजल लगाएं और इससे पलकों पर लगा एक्स्ट्रा मस्कारा हटाएं.
/newsnation/media/media_files/6FtlU5uBJY0BVCI3D00D.jpg)
एक्स्ट्रा मस्कारा हटाने के लिए आंखों को तेजी से प्रेस न करें क्योंकि इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. एक पल के लिए फाउंडेशन और लिप मेकअप में जल्दबाजी चल जाएगी, लेकिन आई मेकअप आराम से ही करें.
/newsnation/media/media_files/A4Oin06NsF4PejsAaokA.jpg)
आंखों से जुड़े कोई भी प्रोडक्ट्स खराब क्वॉलिटी का न खरीदें. क्वॉलिटी चीज़ों में ही इनवेस्ट करें. मस्कारा को लगाते समय हमेशा ब्रश को एक बार साइड से पोछ लें, इससे ब्रश पर लगा एक्स्ट्रा लिक्विड वहीं रह जाएगा.
/newsnation/media/media_files/qqrV8ZJ6TMBYs7v1pn8x.jpg)
मस्कारा की हमेशा दो कोटिंग लगाएं. इन टिप्स की मदद से आप सही तरीके से मस्कार अप्लाई कर सकती हैं, साथ ही अगर कभी ये एक्स्ट्रा हो जाए, तो उसे आसानी से रिमूव भी कर सकती हैं.