Toner For Skin: घर पर फ्री में बनाएं ये टोनर, सर्दियों में स्किन रहेगी हाइड्रेट

Homemade Toner For Skin: सर्दियों में अक्सर लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि त्वचा को हाइड्रेट रखा जाए. इसके लिए आप घर पर टोनर बनाकर लगा सकते हैं. इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी.

Homemade Toner For Skin: सर्दियों में अक्सर लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि त्वचा को हाइड्रेट रखा जाए. इसके लिए आप घर पर टोनर बनाकर लगा सकते हैं. इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी.

author-image
Neha Singh
New Update
Homemade Toner For Skin (1)

Homemade Toner For Skin

Homemade Toner For Skin: सर्दियों के मौसम में स्किन का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि ठंड में अक्सर लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है.ऐसे में जरूरी हो जाता है कि त्वचा को हाइड्रेट रखा जाए. इसके लिए आप घर पर टोनर बनाकर लगा सकते हैं. इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी. बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट स्किन को कई बार फायदा पहुंचाने की बजाए नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए Homemade Toner सर्दियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. वैसे भी टोनर स्किन के लिए अच्छा होता है. साथ ही, इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह के टोनर को आप घर पर बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं.

ग्रीन टी टोनर और गुलाब जल का टोनर

Advertisment

सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आप ग्रीन टी टोनर और गुलाब जल का टोनर  बना सकती हैं.ग्रीन टी स्किन पर मौजूद गंदगी को साफ करने में मदद करती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं. वहीं गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट रखता है. ऐसे में आप इन दोनों का टोनर बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं.

ऐसे करें तैयार

इसके लिए एक पैन लें इसमें ग्रीन टी डालकर अच्छे से उबाल लें.
अब इसे ठंडा होने दें और इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालें.
फिर इसे स्प्रे बोतल में डालें. इसके बाद अपने चेहरे पर सुबह और शाम स्प्रे करें.
इसे लगाने से आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी. साथ ही, ग्लोइंग नजर आएगी.

एलोवेरा, विटामिन ई और गुलाब जल टोनर

अगर सर्दियों में आपके चेहरे पर ज्यादा ड्राईनेस नजर आ रही है, तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल, विटामिन ई और गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे स्किन मॉइश्चराइज के साथ-साथ हाइड्रेट रहेगी.

ऐसे करें तैयार 

सबसे पहले एक कटोरी में फ्रेश एलोवेरा जेल निकालें.
अब इसमें 2 चम्मच गुलाबजल मिलाना है.
फिर इसमें विटामिन ई को डालना है.
इसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करना है.
इसे आप रोजाना लगाएंगी, तो त्वचा सफेद नजर नहीं आएगी.

इन बातों का रखें ध्यान

चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए घर पर बने टोनर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करें.
टोनर को ज्यादा दिनों के लिए स्टोर करके न रखें.
स्किन पर लगाने से पहले पानी से चेहरे को साफ करें.
आप चाहें तो नई चीज को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
स्किन टोनर को आप कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाएं.
इस तरह से आप घर पर टोनर बना सकती हैं. साथ ही, इसे चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं. इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी. साथ ही, आपको बाजार के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: तीन गुना तेजी से घटेगा वजन, डाइट में शामिल करें ये चीज, स्टडी में खुलासा

Homemade Toner For Skin aloe vera toner green tea toner natural toner lifestyle News In Hindi
Advertisment