त्योहार पर ऐसे बनाएं इंस्‍टेंट स्किन ग्‍लोइंग उबटन, घर पर ही मिलेगी दमकती त्वचा

अगर आप त्‍योहार के मौके पर पार्लर नहीं जा पातीं, तो चिंता की जरूरत नहीं है. आप घर पर इंस्‍टेंट स्किन ग्‍लोइंग उबटन बनाएं और इसे एक एयर टाइट कंटेनर में स्‍टोर कर रख दें.

author-image
Neha Singh
New Update
Festive Season Skincare (1)

Festive Season Skincare

How To Make Instant Skin Glowing Ubtan: त्योहार पर स्किन केयर (Skin Care) करना बेहद  जरूरी है. इसके लिए आपको पार्लर जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही इंस्‍टेंट स्किन ग्‍लोइंग उबटन बना सकती हैं. उबटन का इस्‍तेमाल दादी-नानी के जमाने से किया जाता रहा है. यह नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बना होता है जो स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए, हेल्‍दी और प्रॉब्‍लम फ्री रखने में मदद करता है. ऐसे में अगर आप त्‍योहार के मौके पर पार्लर नहीं जा पातीं, तो चिंता की जरूरत नहीं है. आप घर पर इंस्‍टेंट स्किन ग्‍लोइंग उबटन बनाएं और इसे एक एयर टाइट कंटेनर में स्‍टोर कर रख दें. जब भी जरूरत हो, इसे निकालें और स्किन पर अप्‍लाई करें. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप उबटन का पाउडर किस तरह बना सकते हैं और इसे इस्‍तेमाल कैसे कर सकते हैं.

Advertisment

इन सामानों की पड़ेगी जरूरत 

-1 कप लाल मसूर दाल
-1/2 कप चावल
-गुलाब की पंखुड़ियां
-1/4 कप मुल्तानी मिट्टी
-1/4 कप बेसन का आटा
-1 बड़ा चम्मच कॉफ़ी पाउडर
-1 बड़ा चम्मच हल्दी

घर पर  स्किन ग्‍लोइंग उबटन कैसे बनाएं? 

मिक्‍सी में एक कप लाल मसूर की दाल, आधा कप चावल डालकर अच्‍छी तरह बारीक पीस लें. अब इसमें गुलाब की ड्राई पंखुड़ियों को भी डालें और अच्‍छी तरह पीस लें. अब इन सारी चीजों को एक बड़े बर्तन में डालें और इसमें 1/4 कप मुल्तानी मिट्टी, 1/4 कप बेसन का आटा, 1 बड़ा चम्मच कॉफ़ी पाउडर और 1 बड़ा चम्मच हल्दी मिलाकर अच्‍छी तरह मिला लें. इन्‍हें अच्‍छी तरह मिलाकर एक कांच के एयर टाइट कंटेनर में रखें और ढक्‍कन बंद कर दें.

इस तरह करें इस्‍तेमाल

सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें जरूरत के अनुसार दो या तीन चम्‍मच उबटन पाउडर डालें. अब इसमें दूध, दही या गुलाब जल मिलाकर पेस्‍ट बना लें. अगर आपकी त्‍वचा ऑयली है तो आप गुलाब जल का इस्‍तेमाल करें तो बेहतर होगा. अब आप इसे शरीर के हर अंगों पर लगाएं और हल्‍के हाथों से रगड़े. जब ये अच्‍छी तरह ड्राई हो जाए तो आप इसे पानी से धो लें. आपकी स्किन पर इंस्‍टेंट ग्‍लो नजर आएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें : त्योहार पर ज्यादा मेकअप करने से निकल रहे पिंपल्स, स्किन केयर में अपनाएं ये उपाय

tips for glowing skin at home antiaging skin care Skin Care How To Make Instant Skin Glowing Ubtan
      
Advertisment