Makar Sankranti 2025 Wishes : मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश और कोट्स, दिन बन जाएगा खास!

Happy Makar Sankranti 2025 Wishes: लोहड़ी के अगले दिन ही यानी की 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति का त्योहार जाएगा. मकर संक्रांति का त्योहार हिंदू धर्म में दान पुण्य के लिए खास महत्व रखता है. इस दिन तिल, गुड़ खाया जाता है.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
े

Makar Sankranti 2025

Makar Sankranti 2025 Wishes: लोहड़ी के अगले दिन ही यानी की 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति का त्योहार जाएगा. मकर संक्रांति का त्योहार हिंदू धर्म में दान पुण्य के लिए खास महत्व रखता है. मकर संक्रांति के साथ ही खरमास भी खत्म हो जाता है और सभी शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं. मकर संक्रांति को देशभर में कई नामों से जाना जाता है. कहीं इसे उत्तरायण, बिहू, पोंगल तो कहीं खिचड़ी कहा जाता है. इस दिन तिल, गुड़ खाया जाता है. मकर संक्रांति के इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों और घरवालों को संदेश और कोट्स जरिए शुभकामना देते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस खास अवसर पर अपने दोस्तों और घरवालों को संदेश और कोट्स जरिए शुभकामना देना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे...

Advertisment
इन खास संदेशों और के जरिए मकर संक्रांति पर आपनों को करें विश-

मकर संक्रांति पर तिलकुट की खुशबू, दही-चिवड़ा की बहार हो,
मुबारक हो आपको को नए साल का पहला त्योहार.
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

दिल दि्माग में है छायी मस्ती, मन में भरी है कई सारे उमंगें,
उड़ती हैं आसमान में पतंगें रंग बिरंगी, आकाश में छाया मकर संक्रांति का रंग.
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

सूरज ने बदली अपनी राशि, गंगा नहान कर आए सब उपासी,
आपके जीवन में हो खुशियों की फुहार, मुबारक हो उत्तरायण का त्योहार.
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

सूर्य की राशि बदलेगी, कई लोगों की किस्मत बदलेगी,
यह नए का पहला त्योहार होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा।
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

तिल- गुड़ की मिठास घुला आपके जीवन में रहे हर पल,
पतंगों की तरह ऊंचे आसमान में उड़ें आपके सपने.
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप,
नए साल के पहले त्योहार से हो रही है आज के दिन की शुरुआत.
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

गुड़ की मिठास आपके जीवन में लाए सुख,
मकर संक्रांति बड़ों और बूढ़ों के आशीर्वाद से मिटाएं दुःख.
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

Happy Lohri 2025: लोहड़ी के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन संदेशों से करें विश, खास बन जाएगा दिन

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Makar Sankranti 2025 Daan Makar Sankranti 2025 color celebs celebrated makar sankranti donate these things on makar sankranti Makar Sankranti Makar Sankranti 2025 5 things to donate on makar sankranti happy makar sankranti happy makar sankranti wishes Ayurvedic Importance of Makar Sankranti Happy Makar Sankranti 2025
      
Advertisment