New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/13/JgINcJ7pCbSYgh4kHj4G.png)
Makar Sankranti 2025
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Makar Sankranti 2025
Makar Sankranti 2025 Wishes: लोहड़ी के अगले दिन ही यानी की 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति का त्योहार जाएगा. मकर संक्रांति का त्योहार हिंदू धर्म में दान पुण्य के लिए खास महत्व रखता है. मकर संक्रांति के साथ ही खरमास भी खत्म हो जाता है और सभी शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं. मकर संक्रांति को देशभर में कई नामों से जाना जाता है. कहीं इसे उत्तरायण, बिहू, पोंगल तो कहीं खिचड़ी कहा जाता है. इस दिन तिल, गुड़ खाया जाता है. मकर संक्रांति के इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों और घरवालों को संदेश और कोट्स जरिए शुभकामना देते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस खास अवसर पर अपने दोस्तों और घरवालों को संदेश और कोट्स जरिए शुभकामना देना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे...
इन खास संदेशों और के जरिए मकर संक्रांति पर आपनों को करें विश-
मकर संक्रांति पर तिलकुट की खुशबू, दही-चिवड़ा की बहार हो,
मुबारक हो आपको को नए साल का पहला त्योहार.
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025
दिल दि्माग में है छायी मस्ती, मन में भरी है कई सारे उमंगें,
उड़ती हैं आसमान में पतंगें रंग बिरंगी, आकाश में छाया मकर संक्रांति का रंग.
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025
सूरज ने बदली अपनी राशि, गंगा नहान कर आए सब उपासी,
आपके जीवन में हो खुशियों की फुहार, मुबारक हो उत्तरायण का त्योहार.
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025
सूर्य की राशि बदलेगी, कई लोगों की किस्मत बदलेगी,
यह नए का पहला त्योहार होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा।
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025
तिल- गुड़ की मिठास घुला आपके जीवन में रहे हर पल,
पतंगों की तरह ऊंचे आसमान में उड़ें आपके सपने.
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025
मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप,
नए साल के पहले त्योहार से हो रही है आज के दिन की शुरुआत.
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025
गुड़ की मिठास आपके जीवन में लाए सुख,
मकर संक्रांति बड़ों और बूढ़ों के आशीर्वाद से मिटाएं दुःख.
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)