/newsnation/media/media_files/2025/01/03/VFeGPYRGnyc7eP8jYqFQ.jpeg)
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत (Mahakumbh 2025 Start Date) 13 जनवरी से होने जा रही है. देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग यहां बड़ी संख्या में पहुंचेंगे. प्रयागराज संगम में बड़े से बड़े साधु-संत आस्था की डुबकी लगाएंगे. ऐसी मान्यता है कि अमृत स्नान करने से सभी पापों से छुटकारा मिलता है. यहां साधु-संतों सहित तमाम लोगों का जमावाड़ा लगना शुरू हो गया है. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स मोदी-योगी के नाम पर गजब का ऑफर दे रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
जानिए क्या है 'मोदी-योगी' ऑफर
वाराणसी की सड़कों पर एक शख्स साइकिल लेकर मोदी-योगी के नाम पर गजब का ऑफर देता घूम रहा है. इसने महाकुंभ में आने वाले लोगों को फ्री हेयर कट की सुविधा देने बात कही है. वीडियो के अनुसार इस शख्स ने महाकुंभ में आने वाले लोगों को मोदी हेयर कटिंग और योगी स्टाइल में बाल कटवाने के लिए फ्री में सुविधा देगा.
साइकिल वाला सैलून
साइकिल वाले ये सैलून इन दिनों काफी फेमस हो रहा है. ऑफर देने वाले शख्स के अनुसार यह सैलून साइकिल पर चलाया जाएगा. वीडियो में दिख रहे बैनर के अनुसार इसे चलाने वाले का नाम छोटे लाल है. ये लोगों को मोदी और योगी की तरह बाल कटवाने के लिए बिल्कुल फ्री में हेयरकट देगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: नकली चीनी ! दूध-पनीर के बाद अब बाजार में बिक रही Plastic sugar, ऐसे करें मिनटों में पहचान