New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/vGMRQwJwBJK9wpepnx4L.jpg)
Merry Christmas
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/LZWD8sYq7pzhYr01C5nW.jpg)
1/6
क्रिसमस की पूर्व रात्रि को लोग लोग चर्च जाते हैं और प्रभु यीशु का आशीर्वाद लेते हैं. इसके साथ ही अपने जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने और अपनी मन्नत को पूरी करने की विश मांगते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/pbJg76ohE0CKy8yQXkTe.jpg)
2/6
यहां हम आपके लिए क्रिसमस से जुड़े कुछ जादुई उपाय लेकर आए हैं. अगर आपने भी ये विशेष उपायों को अपने जीवन में अपनाकर इसे करना शुरू कर दिया तो आपका कोई भी काम नहीं रुकेगा.
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/NnmsxwcnLjpGVKoFAyr6.jpg)
3/6
प्रभु यीशु हमेशा गरीबों और असहाय लोगों की मदद करते थे. ऐसे में आपको भी गरीबों को भोजन जरूर कराना चाहिए. इन नेक काम को करने से प्रभु यीशु की कृपा से जीवन में अन्न-धन की कमी नहीं होती.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/sWDXtyr646y19NDZsYNK.jpg)
4/6
क्रिसमस की रात अक्सर लोग सेंजा क्लॉज बनकर गरीब बच्चों के बीच तोहफे बांटते हैं. ऐसे में आप भी क्रिसमस पर सेंटा बनकर या किसी भी तरह से गरीबों के लिए गुप्त दान कर सकते हैं. इससे प्रभु यीशु भी प्रसन्न होंगे.
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/fufEHACWtMac9M5AdVKo.jpg)
5/6
ईसाई समाज के लोगों का मानना है कि प्रभु यीशु कहते हैं कि, आप जिन चीजों का दान करते हैं, उसे प्रभु देखते हैं और उसका फल भी जरूर देते हैं. लेकिन जो दान गुप्त तरीके से या निस्वार्थ भाव से दिया जाता है उसका विशेष महत्व होता है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/4ozTclDsBxuYiRO84LWp.jpg)
6/6
क्रिसमस के लिए अपने घरों में क्रिसमस ट्री जरूर लगाएं. ऐसा माना जाता है कि इसे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इसके साथ ही परिवार में खुशियों का आगमन होता है. ये लगाने से मानसिक तनाव भी दूर होता है.
Merry Christmas
merry christmas and happy new year
Merry Christmas gift ideas for children
Merry Christmas 2024
प्रभु यीशु मसीह को कैसे खुश करें?