Lipstick Hacks: लिपस्टिक हटाने के बाद होंठों की ऐसे करें देखभाल, आसान हैक्स को करें फॉलो
लिपिस्टिक के बिना मेकअप कम्प्लीट नहीं हो सकता है. लेकिन कई बार इन्हें हटाना बेहद मुश्किलभरा हो जाता है. यहां बताए आसान हैक्स को फॉलो करके आप होंठों की देखभाल करें.
लिपस्टिक को हटाने के लिए सबसे पहले आप कॉटन पैड पर मेकअप रिमूवर में डालें और हल्के हाथों से मसाज करते हुए लिपस्टिक को हटा लें.
2/7
होंठों के कोनों से लिपस्टिक हटाने के लिए इअरबड्स में मेकअप रिमूवर को डालें और हल्के हाथों के दबाव से मसाज करते हुए लिपस्टिक को हटा लें.
3/7
इसके बाद आप होंठों के आस-पास से भी कॉटन पैड में फेस क्लींजर डालकर मसाज करते हुए साफ कर लें.
Advertisment
4/7
सबसे पहले होंठों पर लगी लिपस्टिक को वेट वाइप्स की मदद से साफ कर लें. अब होंठों की त्वचा से डेड स्किन को हटाने के लिए लिप स्क्रब की मदद लेकर मसाज करें.
5/7
2 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे कॉटन की मदद से साफ़ करें. इसके बाद आप होंठों पर लिप ऑयल या लिप सीरम का इस्तेमाल करें.
6/7
सीरम इस्तेमाल कर रही हैं तो डेब मोशन में इसे स्किन के अंदर जाने दें. वहीं अगर लिप ऑयल का इस्तेमाल कर रही हैं तो हल्के प्रेशर से मसाज करें.
7/7
इसके बाद आप आखिर में लिप बाम का इस्तेमाल करें और होंठों को सही तरीके से मॉइस्चराइज करें. इसी तरह से आप होंठों पर लिप बाम का इस्तेमाल दिन में 4 से 6 तक कर सकती हैं.