karwa chauth 2024: करवा चौथ पर मोटी महिलाएं लहंगे के साथ ऐसे कैरी करें दुपट्टा, दिखेंगी पतली, देखें वीडियो

karwa chauth 2024: अक्सर शादी के बाद महिलाएं थोड़ी मोटी हो जाती हैं. उनकी कमर चौड़ी हो जाती है. तो ऐसे में वो करवा चौथ पर लहंगा पहनना अवॉएड करती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
lehenga draping style for plus size women

lehenga draping style for plus size women

karwa chauth 2024: करवा चौथ पर हर महिला सबसे सुंदर दिखने की चाहत रखती है. इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर यानि रविवार को रखा जाएगा.  इस दिन कुछ महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं तो कुछ अपनी शादी का लहंगा पहनना पसंद करती हैं. कोई साड़ी पहनता है तो कोई खूबसूरत लहंगा. अक्सर शादी के बाद महिलाएं थोड़ी मोटी हो जाती हैं. उनकी कमर चौड़ी हो जाती है. तो ऐसे में वो लहंगा पहनना अवॉएड करती हैं. अगर इस करवा चौथ आप शादी वाले लहंगे को पहनने की सोच रहीं या फिर नया लहंगा स्कर्ट टाइप कुछ पहनने वाली हैं तो दुपट्टा लगाने की ये खूबसूरत और स्मार्ट ट्रिक को सीख लें. इसकी मदद से आसानी से आप पतली दिखेंगी.

Advertisment

स्लिम दिखने के लिए लहंगे के दुपट्टे को ऐसे करें ड्रैप

  1. लहंगे का दुपट्टा अगर हैवी है तो उसे ड्रैप करने पर कमर और भी ज्यादा चौड़ी नजर आने लगती है. इसलिए इस आसान तरीके से दुपट्टे को ड्रैप करें.
  2. सबसे पहले दुपट्टे के एक किनारे को लेकर कंधे के पीछे ले जाकर पिनअप करें.
  3. फिर लंबाई में दुपट्टे के दूसरे सिरे को ले जाकर दूसरे कंधे पर फिक्स करें
  4. दुपट्टा इस तरह फिक्स हो कि पीछे की तरफ राउंड शेप दुपट्टे से बन जाए और फ्रंट में दोनों ब्रेस्ट पर दुपट्टे का छोटा सिरा लटके.
  5. अब दुपट्टे की मदद से ब्रेस्ट एरिया को ढंके और बेल्ट से फिक्स करें.
  6. दुपट्टे को इस तरह लगाने से इंस्टेंटली चौड़ी कमर पर स्लिम इल्यूजन बन जाता है. साथ ही दिखने में भी अच्छा लगता है.
  7. तो अगर आपकी कमर चौड़ी है तो लहंगे पर इस तरह से दुपट्टे को ड्रैप करें. ये आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेगा.

जूड़े के साथ करें अटैच

इसके अलावा अगर आप करवा चौथ पर लहंगा पहन रहीं हैं तो  दुपट्टे को जूड़े के साथ अटैच कर सकती हैं. इस तरीके से दुपट्टे को कैरी करने के लिए आपको जूड़ा बनाना है और उस पर साधारण तरह से दुपट्टा पिनों की मदद से अटैच करना है. यदि ऐसा दुपट्टा अटैच कर रहीं हैं तो एक दुपट्टा लहंगे के साथ नॉर्मली कैरी करें. जूड़े वाला दूपट्टा दूसरा होना चाहिए. इससे आपका लुक अच्छा दिखेगा. 

साड़ी के पल्लु की तरह रखें

सिंपल तरह से दुपट्टा कैरी करना है तो इसे साड़ी के दुपट्टे की तरह अटैच करें. इसके लिए आपको प्लीट्स बनाकर सेंटर से कंधे पर अटैच करनी है. आप चाहें तो पल्लु को खुला भी रख सकती हैं. इसके बाद पीछे की साइड लटक रहे दुपट्टे तो ऐसे ही रहनें दें और आगे वाले दुपट्टे के एक छोर को थोड़ा सा घुमा कर पीछे की साइड अटैच कर दें. 

बॉर्डर वाले दुपट्टे को ऐसे करें कैरी 

अगर आपके लहंगे का दुपट्टा काफी हैवी बॉर्डर वाला है तो आप इसे सही से कैरी करें, वरना ये आपको परेशान कर सकता है. इसके लिए दुपट्टे को पहले फ्री स्टाइल तरीके से कैरी करके कंधे पर अटैच करें. इसके बाद कंधे के पीछे से दुपट्टा ले जाते हुए कमर के पास से सामने की ओर पिन अप कर लें. ये करते समय आपकी प्लीट्स पीछे से खुल जाएंगी और कंधे पर पिन किया हुए छोर से बॉर्डर भी अच्छा दिखेगा. 

ये भी पढे़: मोटी महिलाएं ऐसी साड़ी पहनकर दिखेंगी पतली, प्लस साइज के लिए बेस्ट साड़ी ऑप्शन

Fashion lehenga draping style lehenga draping style for plus size women lifestyle Karwa Chauth 2024
      
Advertisment