New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/30/4qc26VG9BG7PmG3wrhM6.jpeg)
/newsnation/media/media_files/2024/12/30/RA0q8cvmYirIXuNAglHL.jpeg)
1/6
जब इंसान की जान जाने वाली होती है तो उनके मुंह से आखिरी शब्द क्या होते हैं इसके ऊपर कुछ डॉक्टरों और नर्सों ने अपने अनुभव शेयर किए.
/newsnation/media/media_files/2024/12/30/MuOeAgFlPijCKG19ImNb.jpeg)
2/6
डॉक्टरों और नर्सों ने बड़े ही अजीबोगरीब खुलासे किए इसमें कभी तो थोड़ा सुकून देने वाले शब्द होते हैं तो कभी आंखों में आंसू भर आएं, ऐसे शब्द होते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/30/Jh5QcV9c4e7jBhS6I1lp.jpeg)
3/6
कुछ लोग प्राण त्यागते समय जीवन को लेकर संतोष जाहिर करते हैं. उनका कहना होता है कि उन्हें भगवान ने सबकुछ दिया और वो अच्छे से दुनिया से विदा लेना चाहते हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2024/12/30/X5oSqYEMH1rMNVzlO8N5.jpeg)
4/6
शहर के एक नामचीन हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि कई बार मरीज अपने प्रियजनों से मरते समय माफी मांगते हैं. तो वहीं कुछ उनका नाम लेकर कहते हैं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं'
/newsnation/media/media_files/2024/12/30/1HII4SFNLzJEwIp2HtFi.jpeg)
5/6
कुछ मरीज 'मुझे माफ करना' या 'थैंक यू' जैसे शब्द कहकर दुनिया से विदा लेते हैं. वहीं कुछ बहुत ज्यादा भावुक होते हैं और दुनिया छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/30/tNNcYsi7KFe8KhPPpLC1.jpg)
6/6
एक अन्य हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि जिनको कोई बीमारी होती है या जिनकी उम्र कम होती है वो अपने जीवन के आखिरी वक्त बहुत ज्यादा तड़पते हैं. उनका कहना होता है कि उन्होंने अपनी जिंदगी अच्छे से नहीं जी पाई.
marane se pahale kya hota hain
Last words before death
What people say before dying
End of life
मरते समय अंतिम शब्द
मृत्यु से पहले की बातें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us