Labubu का सामने आया देसी AI मेकओवर, जिसे देखकर फैंस नहीं रोक पाएं अपनी हंसी

Labubu Ka Desi AI Makeover: दुनियाभर में लाबूबू डॉल का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. किम कार्दशियन से लेकर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इस डॉल के साथ नजर आ चुके है.

Labubu Ka Desi AI Makeover: दुनियाभर में लाबूबू डॉल का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. किम कार्दशियन से लेकर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इस डॉल के साथ नजर आ चुके है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Labubu doll

Labubu doll

Labubu Ka Desi AI Makeover: लाबुबू डॉल का क्रेज नेक्सट लेवल पर जा चुका है. हाल ही में एक इंफ्लूएंसर ने AI की मदद से लाबूबू का अलग-अलग राज्यों के अनुसार लाबुबू का मेकओवर की फोटो शेयर की है. बड़ी बड़ी आंखों और बाहर निकले दांतों वाली कुछ कुछ भयानक सी दिखने वाली यह गुड़ियां इंटरनेट पर सनसनी बनी हुई है. इनमें डॉल की ड्रेस के साथ साथ राज्य के अनुसार उनका नामकरण भी शामिल है. आइए आपको दिखाते हैं. 

ओडिशा 

Advertisment

ओडिशा में इस डॉल को लाबू बो बनाया गया  है. इसमें लाबू बो काले और लाल रंग की खूबसूरत संबलपुरी साड़ी में है. इसके साथ उसने बड़े झुमके, लेयर्ड नेकलेस और ढेर सारी चूड़ियां कैरी की है. वहीं बालों में लाल फूल लगा रखा है और माथे पर लाल बिंदी तो नाक में नथ पहन रखी है. 

पश्चिम बंगाल 

पश्चिम बंगाल में इस डॉल को लाबूदी कहा गया है. वहीं लाबूदी पश्चिम बंगाल की सफेद और लाल साड़ी में नजर आ रही है. इसके साथ उन्होंने लाल रंग का ब्लाउज, सोने की चेन और माथे के बीच में एक लाल बिंदी लगाई हुई है. इसके साथ ही उन्होंने हाथों में शंख-पोला शैली की चूड़ियां और सोने की नथ कैरी की है.

पंजाब 

पंजाब में लाबुबू लबिंदर बन गई है. जिसमें वह गुलाबी रंग का सूट और नीले रंग की सलवार में नजर आ रही है. इसके साथ उसने फुलकारी कढ़ाई वाले दुपट्टे पर मिरर वर्क के साथ गोटे भी सजाएं हुए हैं. वहीं ज्वैलरी में झुमके, मांग टीका और लाल चूड़ियां कैरी की है. 

जम्मू और कश्मीर

लाबुबू को कश्मीर में लाबू जान कहा गया है. जिसमें उसने फिरन और हेडस्कार्फ कैरी किया है. इसके साथ लेयर्ड नेकलेस, भारी झुमके और नाक की नथ कैरी की है. 

केरल

लाबुबू केरल में लब अम्मा का रूप लेती है और सुनहरे बार्डर वाली खास केरल की क्रीम कलर की साड़ी मे नजर आती है. उसे लेयर्ड सोने के नेकलेस, भारी चूड़ियां झुमके पहलाएं गए है. केरल का खास लुक देने के लिए लंबी चोटी को गजरे से सजाया गया है.

राजस्थान

लाबुबू डॉल राजस्थान में लाबू छोरी बन जाती है. उसे लाल रंग के मिरर वर्क वाले लाल रंग की घाघरा चोली में दिखाया गया है. घाघरा चोली के ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर जूलरी में राजस्थानी बोरला मांग टीका, हाथ फूल और ढेर सारी चूड़ियां पहनाई गई है.

lifestyle News In Hindi Labubu Dolls Labubu Ka Desi AI Makeover Labubu dolls AI
Advertisment