एलियंस को लेकर आज भी लोगों के मन में कई तरह के सवाल है. हालांकि आए दिन एलियन और यूएफओ को देखने के दावे किए जाते हैं. वहीं कई लोग तो एलियन से मिलने का भी दावा करते हैं. वर्ल्ड यूएफओ आर्गेनाइजेशन (World UFO Organization) ने विश्व यूएफओ दिवस (World UFO Day) मनाने की शुरुआत की थी. जो की हर साल 2 जुलाई को मनाया जाता है. आइए आपको इस दिन के बारे में बताते है.
वर्ल्ड यूएफओ डे की शुरुआत
वर्ल्ड यूएफओ डे की शुरुआत साल 2001 में यूएफओ शोधकर्ता हाक्त्न अक्दोगन ने की थी. इस दिन का चयन 1947 की रोसवेल घटना के कारण की गई थी. जिसमें एक अनजान उड़ान चश्तरी के क्रैश होने की घटना सामने आई थी. ये यूएफओ के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है.
क्या है इसका महत्व
वर्ल्ड यूएफओ डे इसलिए जरूरी है क्योंकि ये विचारों और सिद्धांतों को खुले तौर पर चर्चा करने का बढ़ावा देता है. ये दिन इस सोच पर जोर देता है कि हम ब्रह्मांड में अकेले नहीं हो सकते हैं. ये ब्रह्मांड में हमारे अलावा भी सोचने और समझने की शक्ति रखने वाले दूसरे लोग भी होते हैं. वहीं विश्व यूएफओ डे का उद्देश्य एक महान भावना को बढ़ावा देना है.
कितनी बार देखा गया यूएफओ
2023 में भारतीय वायु सेना ने इंफाल हवाई अड्डे के पास एक 'अज्ञात उड़न वस्तु' (यूएफओ) के देखे जाने की सूचना मिलने के बाद उसकी खोज करने के लिए दो राफेल लड़ाकू विमानों को भेजा. हालांकि अधिकारियों को कुछ मिला नहीं था. पहला विमान असफल रूप से अपने बेस पर लौट आया और दूसरे को दोबारा जांच करने के लिए उस क्षेत्र की ओर भेजा गया. हालांकि दूसरा विमान भी हवा में किसी भी वस्तु की उपस्थिति दर्ज किए बिना वापस लौट आया.
2007 में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. जहां सुबह 3:30 बजे से 6:30 बजे के बीच एक चेहरा हिलाने वाली किसी चीज की पहचान की गई और उसे कैमरे पर रिकॉर्ड भी किया गया. वस्तु का आकार एक गोले से त्रिकोण में बदल गया और आगे एक सीधी रेखा में बदल गया.
1947 में भी न्यू मैक्सिको के रोसवेल में एक खेत में एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी एयर फोर्स ने तुरंत स्पष्ट किया कि वो वस्तु एक मौसमी गुब्बारा थी.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.