Advertisment

Breakup Tips: ब्रेकअप के बाद ऐसे लें इंतकाम, हर बार IAS- IPS बनना जरूरी नहीं

Breakup Tips: जब तक इंसान प्यार में रहता है, तब तक वो बहुत ज्यादा खुश रहता है. उस टाइम उससे खुश इंसान कोई नहीं होता है. वहीं जैसे ही उसका ब्रेकअप होता है. वैसे ही वो देवदास बन जाता है और उस टाइम उसे लगता है कि उससे दुखी इस दुनिया में कोई नहीं है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Breakup Tips

Breakup Tips



Breakup Tips: प्यार जितनी मीठा होता है. उसके टूटने पर दर्द भी उतना ही होता है. वहीं प्यार जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. वहीं आजकल जितनी जल्दी रिश्ते बनते है. उतनी ही जल्दी टूटते भी है. इन दिनों कपल के बीच ब्रेकअप होना काफी आम बात हो गई है. वहीं प्यार से शुरु हुआ रिश्ता लड़ाई-झगड़े पर खत्म होता है. जिसके कारण ब्रेकअप होता है. जिसका दिल टूटता है, सिर्फ वहीं  दिल टूटने का दर्द बता सकता है. वहीं ब्रेकअप होने के बाद कुछ इंसान अक्सर उन्हीं यादों में जीते रहते हैं, तो वहीं कुछ लोग अपने ब्रेकअप का इंतकाम लेने की सोचते है. अगर आप भी अपने पार्टनर से ब्रेकअप के बाद इंतकाम लेने के लिए सोच रहे है, तो IAS-IPS छोड़कर ये चीजें अपनाएं. 

Advertisment

शादी में जरूर आना 

शादी में जरूर आना फिल्म ऐसा ही कोई होगा. जिसने नहीं देखी होगी. खासकर ये मूवी ब्रेकअप के बाद ज्यादातर लोगों ने देखी होगी और देखकर पार्टनर से इंतकाम लेने के बारे में तो सोचा ही होगा. लेकिन हर बार IAS-IPS बनना इतना भी आसान नहीं होता है. वहीं यह मूवी ब्रेकअप वालों के लिए किसी मोटिवेशन से कम नहीं है. जिन लोगों का ब्रेकअप होता है. वो सबसे पहले शादी में जरूर आना मूवी देखता है और उससे मोटिवेट होता है. वहीं इस मूवी में मंगेतर छोड़कर चली जाती है. जिसके बाद वो मंगेतर कलेक्टर बन जाती है और फिर उसका मंगेतर उससे इंतकाम लेने के लिए  IAS ऑफिसर बन जाता है. जिसके बाद ज्यादातर लोग सोचते है कि वो भी  IAS-IPS बन जाएंगे. लेकिन अगर  IAS-IPS बनना इतना आसान होता, तो ज्यादातर लोग आज  IAS-IPS ही होता. आइए आपको बताते है कि आप इसके अलावा और क्या बन सकते है.

इन्फ्लुएंसर

इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है. इस दौर में काफी सारे ऐसे प्लेटफॉर्म है. जिनपर आप अपना करियर बना सकते हैं. इसमें यूटयूब, फेसबुक,इंस्टाग्राम है. वहीं इन दिनों इन्फ्लुएंसर का क्रेज काफी ज्यादा है. साथ ही यह काफी आसान भी है. आप आसानी से इन्फ्लुएंसर बन सकते है. इससे आपको एक अच्छी पहचान के साथ लोग जानने भी लगेंगे और इससे आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं.

सिंगर

इन्फ्लुएंसर के अलावा आप सिंगर भी बन सकते हैं. इंतकाम लेने के लिए सिंगर को एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है. अगर आपकी आवाज अच्छी है, तो आप सिंगर बन सकते हैं. इसके लिए आपको खुद पर काम करना होगा. इससे आपको नाम, फेम और पैसा अच्छा मिलेगा. 

 

How to Deal With How to Deal With toxic relationship shaadi mein zaroor aana toxic relationship toxic relationship in hindi toxic relationships IAS-IPS breakup tips how to let go of toxic relationship relationship tips toxic relationship signs Relationship Tips in hindi
Advertisment