कभी खनकती हैं चूड़ियां तो कभी आती हैं अजीब आवाजें, जानिए भारत की 6 भूतिया जगह

'अनजाने स्थान' और 'रहस्य' ये दो ऐसे शब्द हैं जिनका नाम सुनते ही लोगों की दिमाग की नसें तिलमिलाने लगती हैं. वहीं भारत को रहस्यों और कहानियों का देश माना जाता है.

'अनजाने स्थान' और 'रहस्य' ये दो ऐसे शब्द हैं जिनका नाम सुनते ही लोगों की दिमाग की नसें तिलमिलाने लगती हैं. वहीं भारत को रहस्यों और कहानियों का देश माना जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Haunted places

Haunted places Photograph: (Freepik)

भारत में कुछ जगहें ऐसी भी हैं जिन्हें लोग भूतिया या Haunted मानते हैं. कहा जाता है कि वहां आज भी आत्माएं रहती हैं और कई लोगों को इसका एहसास भी होता है. कई ऐसी जगह हैं, जहां रात में अजीब आवाजें आती हैं और वहां सूर्यास्त के बाद जाना मना है. कहानियां सिर्फ किस्सों तक ही सीमित नहीं होती हैं. बल्कि यहां आने वाले लोगों ने खुद कुछ डरावना सा महसूस क‍िया है. कहीं रात में किसी के चलने की आवाज आती है, तो कहीं चूड़ियों की खनखनाहट होती है.

Advertisment

भानगढ़ का किला, राजस्‍थान

राजस्थान के किले का नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा. जहां पर लोगों को किसी आत्मा के होने का एहसास होता है. यहां लोगों को रात में अजीब-अजीब सी आवाजें भी सुनी हैं. जैसे कोई च‍िल्‍लाता है ताे कभी चूड़ियों के खनखन की आवाजें आती हैं. ये एक फेमस टूर‍िस्‍ट स्‍पॉट है.

कुलधरा गांव, राजस्‍थान

वहीं जैसलमेर के पास बसा कुलधरा गांव एक वीरान जगह है. कहा जाता है कि यहां रहने वाले पालीवाल ब्राह्मण एक ही रात में गायब हो गए थे. इसके पीछे की कहानी ये है कि गांव के सरपंच की बेटी को एक मंत्री से बचाने के लिए, वे सब रातों-रात गांव छोड़कर चले गए थे. गांव छोड़ने से पहले, उन्होंने इस जगह को श्राप दिया था कि यह हमेशा वीरान रहेगा. यहां लोगों को किसी के होने की आहट महसूस होती है. 

अग्रसेन की बावली, द‍िल्‍ली

ये अपनी शानदार वास्तुकला के साथ-साथ डरावनी कहानियों के लिए भी जानी जाती है. कहा जाता है क‍ि जो इसकी 108 सीढ़ियां उतरते हैं, उन्हें एक अजीब सा डर महसूस होने लगता है. कुछ लोगों को इसके काले पानी में कूदने की भी इच्छा होने लगती है. यहां आने वाले लोगों ने अजीब सी फुसफुसाहट और कुछ परछाइयों को भी देखा है. 

मुकेश मिल्स, मुंबई

मुकेश टेक्सटाइल मिल्स की स्थापना ईस्ट इंडिया कंपनी ने थी. 1980 में यहां अचानक आग लग गई. तभी से इसे बंद कर द‍िया गया था. इस जगह पर फिल्मों की शूटिंग होती है लेक‍िन डायरेक्टर और एक्टर्स को यहां क‍िसी के होने का एहसास होता है.

डुमस बीच, गुजरात

गुजरात का डुमस बीच हमेशा चर्चा में रहता है. ये अरब सागर के किनारे मौजूद है. ये अपनी काली रेत के लिए जाना जाता है. कहा जाता है क‍ि यहां पर लोगों को अजीब फुसफुसाहट सुनाई देती है. कई लोग तो अचानक से गायब तक हो गए हैं.

रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद

ये जगह भी अपने डरावनी क‍िस्‍सों के चलते फेमस है. यहीं पर दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स भी है जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह म‍िली है. कहते हैं क‍ि यहां एक युद्ध हुआ था ज‍िसमें कई सैन‍िक मार द‍िए गए थे. उन्‍हीं सैनिकों की आत्माएं आज भी यहां भटकती हैं. यहां पर ड्रेस‍िंग रूम में तो अचानक से क‍िसी के आने का एहसास होता है.

 

lifestyle News In Hindi haunted places in india Bhangarh Fort Rajasthan Indian haunted stories Mysterious places India Scary tourist spots
      
Advertisment