/newsnation/media/media_files/2025/11/01/khatu-shyam-ji-birthday-2025-wishes-2025-11-01-10-52-50.jpg)
Khatu Shyam Ji Birthday 2025 Wishes
KhatuShyam Ji Birthday 2025 Wishes:आज यानी 1 नवंबर 2025, शनिवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष देवउठनी एकादशी तिथि को खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. बाबा श्याम के जन्मिदन पर उन्हें प्रसन्न करने के लिए भक्त पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. कहा जाता है कि श्रद्धा भाव से खाटू श्याम की पूजा करने से बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन भक्त खाटू धाम में विशेष झांकी, भजन, कीर्तन का आयोजन करते हैं. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खाटू श्याम जी के भक्त इस खास दिन को मनाने के लिए खाटू नगरी पहुंचते हैं. इस दिन भक्त एख दूसरे को शुभकामनाएं भी भेजते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में कुछ संदेश और शुभकामनाएं बता रहे हैं जिन्हें आप अपनो के साथ शेयर कर सकते हैं.
KhatuShyam Ji Birthday 2025 Wishes
स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बस
बाकी सब खाटू वाले श्याम पर छोड़ दो
जय हो खाटू श्याम बाबा की !!
खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव आया है,
हर घर में श्याम-श्याम का नारा गूंजा है,
खाटू श्याम के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.
बाबा श्याम के जन्मदिन पर मन में बस एक ही प्रार्थना ,
हे श्याम, मेरे जीवन में भी आपका रंग चढ़ा रहे.
जय हो खाटू श्याम बाबा की !!
खाटू नरेश के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई!
उनकी कृपा से आपके जीवन में नई रोशनी फैले,
आपका जीवन मंगलमय हो !!
खाटू श्याम जी का आशीर्वाद आप पर बना रहे,
जीवन में खुशियों की बहार हो दुखों का नास हो.
खाटू श्याम जी के जन्मदिन की हार्दिक बधाई !!
सबसे बड़ा तेरा दरबार है
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या करदे क्षमा
सांवरे तू ही हमारा सरकार है
Happy Birthday KhatuShyam Baba 2025
ना मांगू में महल
ना बंगला ना कोठी
जन्म मिले उस आंगन में
जहां जले श्याम की ज्योति
जय बोलो श्री श्याम की
शीश का दान देकर, बन गए कलयुग के भगवान
ऐसे हैं मेरे बाबा श्याम,
हारे को जिताना जिनका काम
Happy Birthday KhatuShyam Baba 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us