अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, तो बैग में जरूर रखें ये चीजें

अमरनाथ की पवित्र यात्रा गुरुवार यानी की 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है. जो कि 9 अगस्त तक चलेगी. वहीं यात्रा से पहले दिन लगभग 12,348 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए.

अमरनाथ की पवित्र यात्रा गुरुवार यानी की 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है. जो कि 9 अगस्त तक चलेगी. वहीं यात्रा से पहले दिन लगभग 12,348 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
_amarnath yatra 2025

amarnath yatra 2025 Photograph: (Social Media)

हर साल भक्त बड़े ही उत्साह के साथ अमरनाथा की पवित्र यात्रा करते हैं. जो कि 38 दिनों तक चलती है. वहीं यह यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूटों से होगी. वहीं अब तक 12,348 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर लिए है. यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है जो कि 9 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा को करते समय श्रद्धालुओं को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर आप भी इस यात्रा में शामिल होने वाले हैं तो आपको पहले ही कई तरह की तैयारियां करके रखनी जरूरी है. आप यात्रा पर निकलने से पहले अपने बैग में ये चीजें जरूर शामिल करें. आइए आपको बताते हैं.

Advertisment

छाता -रेनकोट

यात्रा पर निकलने से पहले आप गर्म कपडों के साथ दस्ताने, टोपी, मफलर जरूर रखें. इसके अलावा आप बैग में छाता, रेनकोट और वॉटरप्रूफ जूते रखना तो बिल्कुल ना भूलें. यात्रा के दौरान मौसम खराब होना एक आम समस्या है. जिससे निपटने में ये चीजें आपकी मदद कर सकती हैं.

नंबर- नाम वाली पर्ची 

यात्रा के दौरान अपनी जेब में किसी साथी यात्री का नाम, पता और नंबर लिखी पर्ची जरूर साथ रखें. इसके अलावा अपना पहचान पत्र भी अपनी जेब में रखना ना भूलें.

इंस्टेंट ऑक्सीजन स्प्रे

अमरनाथ यात्रा के दौरान चढ़ाई पर ऑक्सीजन की कमी होने पर कुछ लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है. ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए अपने साथ इंस्टेंट ऑक्सीजन स्प्रे ले जाना न भूलें. इसके अलावा अगर कभी आपको लगे कि आपको कोई परेशानी हो रही है तो वहां कदम-कदम पर आर्मी जवान खड़े रहते हैं, आप उनसे मदद मांग सकते हैं.

स्किन केयर प्रोडक्ट

अमरनाथ का मौसम पल-पल बदलता रहता है. ऐसे में मौसम के अनुसार स्किन केयर करें. अपने साथ बैग में सनस्क्रीन, लिपबाम, कोल्ड क्रीम जरूर कैरी करें.

स्नैक्स 

अमरनाथ यात्रा के दौरान जगह-जगह लंगर की व्यवस्था होती है. बावजूद इसके आपको अपने साथ हल्के-फुल्के स्नैक्स जरूर कैरी करने चाहिए. ये सभी स्नैक्स हेल्दी होने चाहिए ताकि इन्हें खाने के बाद आपको भूख का अहसास लंबे समय तक ना हो और गैस, ब्लोटिंग या पेट से जुड़ी समस्याएं भी दूर रहें.

ज्यादा भारी बैग ना रखें 

अमरनाथ यात्रा के लिए अपना बैग पैक करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि बैग ज्यादा भारी न हो. कच्चे रास्तों पर भारी बैग के साथ चढ़ाई करना आपके लिए मुश्किल भरा हो सकता है. जो आपकी यात्रा में परेशानी खड़ी कर सकता है. यात्रा के दौरान कम से कम लेकिन जरूरी सामान साथ लेकर जाएं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi amarnath amarnath dham aamarnath yatra Amarnath Yatra 2025 amarnath yatra safety TRAVEL tips amarnath yatra health tips
      
Advertisment