Kedarnath Yatra 2025: आप भी जाने वाले हैं केदारनाथ, सुरक्षित यात्रा के लिए अपनाए ये टिप्स

Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई से खुलने वाले हैं. अगर आप भी मंदिर में दर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं तो सुरक्षित ट्रिप के लिए आप इन टिप्स का इस्तेमाल करते हैं.

Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई से खुलने वाले हैं. अगर आप भी मंदिर में दर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं तो सुरक्षित ट्रिप के लिए आप इन टिप्स का इस्तेमाल करते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
केदारनाथ

केदारनाथ Photograph: (Freepik)

Kedarnath Yatra 2025: उत्तराखंड का फेमस केदारनाथ धाम शिवभकत्तों के लिए काफी पवित्र जगह है. यहां लोगों की कई मान्यताएं जुड़ी हुई है. इस मंदिर में सदियों से बर्फबारी होती है. बर्फबारी के चलते वहां जाने के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं. जिसकी वजह से सर्दियों की शुरुआत से पहले हर साल मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और फिर मई महीने में कपाट फिर से खुलते हैं. इस साल भी 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुल जाएंगे. हर साल बाबा के दर्शन करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है. उत्तराखंड के फेमस चार धामों    में से बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री है. अगर आप भी इस बार केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जाने की सोच रहे हैं तो आप ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं. 

Advertisment

तैयारी

अगर आप केदारनाथ जाने वाले हैं तो आपको पता होना चाहिए कि केदारनाथ का ट्रैक 16 किलोमीटर का है और इसकी यात्रा  शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से थका देने वाली होती है. इसलिए हर किसी को केदारनाथ यात्रा से कम से कम एक महीने पहले तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. केदारनाथ मंदिर तक सुरक्षित यात्रा के लिए तेज चलना, हल्की जॉगिंग और सांस लेने की एक्सरसाइज आप कर सकते हैं. 

स्नैक्स साथ रखें

मंदिर का रास्ता लंबा और मुश्किल होता है. ऐसे में शारीरिक रूप से थकना कॉमन है. इसलिए अपनी हेल्थ और एनर्जी को बनाए रखने के लिए आप सूखा खाना, मूंगफली, खजूर, चॉकलेट और एनर्जी बार जैसे हल्के स्नैक्स साथ रखें.

पहले से करें बुकिंग

केदारनाथ में यात्रियों के ठहरने के लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं. हालांकि, चार धाम यात्रा के दौरान यात्री ज्यादा होने की वजह से रूम फुल हो सकते हैं इसलिए पहले से बुकिंग करना न भूलें.

इन चीजों का रखें ध्यान

गढ़वाल हिमालय और आस-पास के नजारों की खूबसूरती के कारण आप केदारनाथ की यात्रा के दौरान लगभग हर मिनट कई ऐसे नजारों को देखेंगे जिन्हें देखते ही तस्वीरें लेने का दिल होगा. हालांकि, यहां पर स्थानीय लोगों की तस्वीरें लेने से पहले हमेशा उनसे पूछें. इसके अलावा प्लास्टिक की पानी की बोतल या फिर खाने पीने चीजों के खाली पैकेट कहीं भी न फेकें. कूड़ेदान न होने पर इन्हें अपने पास ही रखें.

साथ रखें जरूरत की चीजें

केदारनाथ यात्रा के दौरान आपको स्वेटर, जैकेट, थर्मल, जूते, दस्ताने, आईडी कार्ड, रेनकोट, सनस्क्रीन और पावर बैंक जैसी जरूरी चीजों को अपने साथ रखें. बैटरी से चलने वाली टॉर्च भी काम आ सकती है.

 

chardham yatra baba kedarnath temple kedarnath yatra Kedarnath Temple Kedarnath temple opening Chardham Kedarnath Yatra Kedarnath Yatra 2025 Kedarnath Yatra 2025 guidelines safety travel tips
      
Advertisment