Karwa Chauth 2025: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, जानें करवा चौथ पर अलग-अलग देशों में चांद निकलने का समय

Karwa Chauth 2025: क्या आप जानते हैं कि इस साल करवा चौथ पर अलग-अलग शहरों में चांद कितने बजे दिखाई देगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.

Karwa Chauth 2025: क्या आप जानते हैं कि इस साल करवा चौथ पर अलग-अलग शहरों में चांद कितने बजे दिखाई देगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.

author-image
Uma Sharma
New Update
Karwa Chauth 2025

Karwa Chauth 2025: आज करवा चौथ के त्योहार का आरंभ हो गया है. आज महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखने वाली हैं. यह व्रत हर साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को रखा जाता है. करवा चौथ पर सुहगिनें पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर अपने पति के लिए उपवास रखती हैं और रात को चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं. इसलिए इस दिन सुहागिनों को बड़ी बेसब्री से चांद के निकलने के इंतजार रहता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल करवा चौथ पर अलग-अलग शहरों में चांद कितने बजे दिखाई देगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

कितने बजे दिखाई देगा चांद? 

हिंदू पंचांग के अनुसार, आज करवा चौथ पर चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 14 मिनट पर बताया जा रहा है. हालांकि भारत के कई शहरों में इसका समय थोड़ा अलग भी हो सकता है. 

अलग-अलग देशों में चांद निकलने का समय

आज करवा चौथ के मौके पर दिल्ली में रात 08 बजकर 13 मिनट पर चांद दिखाई देगा. वहीं गुरुग्राम में रात 08 बजकर 13 मिनट, गाजियाबाद में रात 08 बजकर 13 मिनट, नोएडा में रात 08 बजकर 13 मिनट, मुंबई में रात 08 बजकर 55 मिनट, कोलकाता में शाम 7 बजकर 45 मिनट

चेन्नईमें शाम 7 बजकर 30 मिनट, चंडीगढ़ में रात 8 बजकर 8 मिनट, लखनऊ में रात 08 बजकर 42 मिनट, इदौर में रात 08 बजकर 33 मिनट, अहमदाबाद में रात 08 बजकर 47 मिनट, जयपुर में रात 08 बजकर 22 मिनट और रायपुर में शाम 07 बजकर 43 मिनट पर चांद दिखने का समय बताया जा रहा है. 

कैसे खोले व्रत? 

करवा चौथ पर सुबह सूरज निकलने से पहले सरगी खा लें. उसके बाद स्नान करें फिर भगवान को याद करते हुए व्रत का संकल्प लें. इसके बाद एक चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाकर देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित करें. करवा माता की भी एक तस्वीर स्थापित कर लें. ध्यान रहें जिस जगह पर आप भगवान की प्रतिमा रखेंगे वो जगह साफ होना चाहिए. 

इसके  बाद दोपहर के समय या अभिजीत मुहूर्त में करवा चौथ की कथा सुनें. इसके बाद शाम को शुभ मुहूर्त में करवा माता की पूजा करें. उन्हें हलवा-पूरी का भोग लगाएं. फिर पूजा के बाद छन्नी से चंद्रमा के दर्शन करें और अपने  पति का चेहरा देखें. फिर पति के हाथ से जल पिकर अपना उपवास खोलें. 

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर क्या है चांद देखने का समय? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

करवा चौथ की रात चांद कितने बजे निकलेगा karwa chauth chand time Karva Chauth Moon time 10 October 2025 moon time Karwa Chauth 2025 Date Karwa Chauth 2025 moonrise time Karwa Chauth 2025 Shubh Muhurat Karwa Chauth 2025
Advertisment