New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/18/4PrhkpSW7XdJ9TdqSxqj.jpg)
Karwa Chauth 2024 Wishes
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Karwa Chauth 2024 Wishes
Karwa Chauth Wishes: करवा चौथ इस बार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इसके लिए महिलाएं जमकर तैयारियों में जुटी हुई हैं. करवा चौथ को प्रेम और समर्पण का व्रत माना जाता है. प्यार के प्रतीक करवा चौथ के खास मौके पर कई पार्टनर एक-दूसरे को खूबसूरत मैसेज के माध्यम से भी बधाई देते हैं. अगर आप भी पार्टनर को करवा चौथ की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं.
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई.
Happy Karwa Chauth 2024!
आज फिर आया है मौसम प्यार का
ना जाने कब होगा दीदार चांद का
पिया मिलन की रात है ऐसी आई
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का !
Happy Karwa Chauth Jan !
चांद की चमक के साथ
सांसों की महक के साथ
श्रद्धा की रात लिए
विश्वास की सौगात लिए
पति की मंगल कामना लिए
आई है यह खास रात !
हैप्पी करवा चौथ डियर !
जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,
ऐसे प्रिय पतिदेव को
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे !
Happy Karwa Chauth Dear !
नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
हमारे जीवन में प्यार की रागिनी !
करवा चौथ की शुभकामनाएं डियर !
खुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आजाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना !
Happy Karwa Chauth Dear !
व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
हो लंबी उम्र तुम्हारी
हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ !
Happy Karwa Chauth Jan !
मेहंदी लगाया है हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है
करवाचौथ की बधाई डियर !
Happy Karwa Chauth Jan !
आज सजी हूं दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिला के आप
कब गले लगाओगे पिया !
Happy Karwa Chauth Dear !
बात अगर मोहब्बत की है
तो जज्बा बराबरी का होगा
जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से
तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा !
Happy Karwa Chauth Love !
चांद की पूजा करके
करती हूं मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा !
Happy Karwa Chauth Dear !
आपका चेहरा चांद से कम नहीं है
आप साथ हैं तो किसी बात का गम नहीं है !
Happy Karwa Chauth Dear !