Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, मां लक्ष्मी देंगी अपार धन

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान का विशेष महत्व होता है. इस दिन दीपदान, अन्नदान, वस्त्रदान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपार धन-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान का विशेष महत्व होता है. इस दिन दीपदान, अन्नदान, वस्त्रदान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपार धन-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Kartik Purnima 2025

Kartik Purnima 2025 (File Image)

Kartik Purnima 2025:आज यानी 05 नवंबर 2025 बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में यह त्योहार सबसे महत्वपूर्ण है. यह दिन पुण्य कमाने और धन-संपदा का आशीर्वाद पाने का अवसर माना जाता है. इस दिन विशेष रूप से गंगा स्नान और दान की परंपरा है. मान्यता है कि ऐसा करने से सभी पापों का नाश होता है मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि इस दिन राशि अनुसार किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.

Advertisment

राशि अनुसार करें इन चीजों का दान (Kartik Purnima 2025)

मेष राशि 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेष राशि के जातक को दूध का दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करना शुभ होता है. साथ ही घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी का स्थायी वास होता है.

मिथुन राशि 

इस राशि के जातक को कार्तिक पूर्णिमा के दिन मूंग दाल, हरी सब्जियां, हरे वस्त्र और स्टेशनरी की चीजें दान करना चाहिए. इससे कारोबार और करियर में तरक्की मिलती है.

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों को इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को वस्त्र दान करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि वस्त्र दान करने से भी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और समाज में मान-सम्मान बढ़ता है.

तुला राशि 

इस राशि के जातक को कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सफेद वस्त्र, सुगंधित वस्तुएं, सुगंधित वस्तुएं, चावल और घी का दान करें. इससे रुके हुए काम पूरे होते हैं.

मकर राशि 

इस राशि के जातक को इस दिन तिल, सरसों का तेल, उड़द दाल और कंबल दान करना चाहिए. इससे शनि दोष कम होता है. कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. 

मीन राशि 

अगर आप लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो मीन राशि के जातक को कार्तिक पूर्णिमा के दिन जरूरतमंद लोगों में भोजन का दान करें. इससे आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. 

वृश्चिक राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन वृश्चिक राशि के जातक को गुड़, लाल वस्त्र, मसूर दाल, लाल फल दान करें. इससे रुके काम पूरे होते हैं और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

धनु राशि 

कार्तिक पूर्णिमा के दिन धनु राशि को चना दाल, केला, पीला वस्त्, केसर, हल्दी का दान करना चाहिए. इससे संतान की उन्नति होती है. 

यह भी पढ़ें: Dev Diwali 2025 Puja Vidhi: आज देव दीपावली पर बन रहे 5 अद्भुत संयोग, घर पर ऐसे करें पूजा, जानें विधि और मुहूर्त

Kartik Purnima ke upay Kartik Purnima 2025 Importance Kartik Purnima 2025 date Kartik Purnima 2025
Advertisment