सुहाना खान के लहंगे के सामने फीकी पड़ी करीना कपूर की साड़ी, जानिए बॉलीवुड Diva के वेडिंग ड्रेसेज की कीमत

Fashion Tips: आदर जैन और अलेखा आडवानी की शादी काफी धूमधाम से मुंबई में हुई है. जहां बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा था. वहीं बॉलीवुड दीवाज के लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था.

Fashion Tips: आदर जैन और अलेखा आडवानी की शादी काफी धूमधाम से मुंबई में हुई है. जहां बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा था. वहीं बॉलीवुड दीवाज के लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बॉलीवुड डीवाज

बॉलीवुड डीवाज Photograph: (Social Media)

Fashion Tips: आदर जैन और अलेखा आडवानी की शादी में जहां सुहाना खान लहंगा पहनकर पहुंची थी. वहीं करीना और आलिया साड़ी पहने नजर आईं. जिनके लुक पर हर किसी की नजर टिक गई. बेबो जहां रेड विला साड़ी में नजर आई. वहीं आलिया सब्यसाची पिंक साड़ी में दिखीं. समय के साथ-साथ जहां लोग फैशन को अपना रहे हैं, वहीं  कुछ लोग अपनी संस्कृति को जिंदा रखे हुए हैं. चाहे वो आम आदमी हो या फिर बॉलीवुड ब्यूटीज ही क्यों ना हों. आइए आपको बताते है कि इन बॉलीवुड डीवाज के वेडिंग लुक की कीमत क्या थी और क्या आप इन्हें खरीद सकते है या नहीं. 

करीना कपूर

Advertisment

सबसे पहले बात करते है करीना कपूर की एक्ट्रेस शादी में ट्रेडिशनल रॉयल लुक में नजर आई. करीना ऋतु कुमार की रेड विला साड़ी पहने नजर आईं. जिसकी कीमत जानकर आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी. एक्ट्रेस की साड़ी की कीमत की बात करें तो 1,50,000 थी. साड़ी के साथ उन्होंने एमराल्ड नेकलेस कैरी किया हुआ था. 

सुहाना खान 

अब बात करते हैं सुहाना खान के लुक की जिन्होंने Torani का 'Maahe Nyra' मोनोक्रोम लहंगा पहना, जिसकी कीमत 2,99,500 है. यह खूबसूरत लहंगा सिल्क और ऑर्गेज़ा फैब्रिक से बना था और इसमें ज़री, डोरी और पर्ल की हैंड एम्ब्रॉयडरी थी.  सुहाना ने अपने लुक को एमराल्ड और डायमंड लेयर्ड नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और एक मिनिमल बिंदी के साथ कंप्लीट किया. इस लुक को आप भी शादी में ट्राई कर सकते है. 

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे का वेडिंग लुक भी काफी प्यारा था. उन्होंने उन्होंने Falguni Shane Peacock का एम्बेलिश्ड साड़ी पहनी थी. जिसकी कीमत करीब 3 लाख थी. सिल्वर और व्हाइट टोन की यह साड़ी उन पर बेहद स्टनिंग लग रही थी. अनन्या ने इस आउटफिट को डायमंड ज्वेलरी और एक स्टेटमेंट पोटली बैग के साथ एक्सेसराइज किया.

आलिया भट्ट

अब बात करते है राहा की मॉम यानी की आलिया भट्ट की जिनका लुक काफी सिंपल और प्यारा था. उन्होंने सब्यसाची की पिंक एम्बेलिश्ड साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने द हेरिटेज कलेक्शन के एक एलिगेंट नेकलेस और Aquazzura Sinner Plateau हील्स के साथ स्टाइल किया है. हील्स की कीमत की बात करें तो 67,500 है. 

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: शादी के लिए चुनें ये 4 यूनिक लहंगे, खूबसूरती बढ़ाने में मिलेगी मदद

Kareena Kapoor fashion tips for women Suhana Khan Fashion tips Fashion News Best Lehenga For Women latest Fashion News in hindi lehenga fashion news in hindi Aadar Jain and Alekha advani lifestyle News In Hindi Alia Bhatt
Advertisment