सूट सलवार, कुर्ता सेट के अलवा मार्केट में इन दिनों कफ्तान काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. जो काफी ज्यादा कंफर्टेबल होते है. फैशन के इस दौर में ना जाने महिलाएं जिस चीज को सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं. वह और कुछ नहीं बल्कि कफ्तान ड्रेस है. कफ्तान ड्रेस न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट हैं और इसको पहनने के बाद आप कंफर्टेबल रहती हैं और अट्रैक्टिव लगती हैं.
मल्टी कलर कफ्तान ड्रेस
कफ्तान में कई तरह के कलर और डिजाइन मार्केट में मौजूद है. जो कि आपको न्यू और स्टाइलिश लुक देने के लिए बेस्ट है. इन ड्रेस को आप घूमने जाने के लिए भी ले सकती है. इसके अलावा आप इन्हें ऑफिस या कॉलेज भी पहन सकती हैं. इस ड्रेस के साथ आप सिंपल हील्स के साथ इयरिंग्स ट्राई कर सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/JUcz7ExdzbrHD94m3LAJ.jpg)
प्रिंटेड कफ्तान ड्रेस
आप अगर मल्टी कलर कफ्तान ड्रेस की जगह कुछ और डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं, तो आप प्रिंटेड कफ्तान ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं.कफ्तान में प्रिंट के बेहद ही खूबसूरत डिजाइन है. जो कि आपके अट्रैक्टिव लुक देगा. यह कफ्तान आपको ऑनलाइन भी मिल जाएंगे. इसके साथ आप झमके और फुटवियर में आप फ्लैट्स पहन सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/0UL5iwHKn3UMAGF0tfBr.jpg)
फॉयल प्रिंट कफ्तान ड्रेस
फॉयल प्रिंट कफ्तान ड्रेस आप किसी भी पार्टी में पहन सकती हैं, जो कि आपको काफी रॉयल लुक देता है. इसमें आप खूबसूरत लगने के साथ-साथ स्टाइलिश नजर आएंगी. इस तरह का आउटफिट आपको आसानी से ऑनलाइन भी मिल जाएगा. इसके साथ आप हील्स और झुमके कैरी कर सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/50p4XoQzJBZ33rdLgS29.jpg)
जियोमेट्रिक प्रिंट कफ्तान ड्रेस
अगर आप ब्लैक कलर में कफ्तान ड्रेस पहनने की सोच रही हैं, तो आप इस तरह के जियोमेट्रिक प्रिंट कफ्तान ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. जिनका डिजाइन बेहद ही खूबसूरत है. इस आउटफिट में आप काफी अट्रैक्टिव नजर आएंगी.
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/ITI0AjK0vNnsfM15ly22.jpg)
फ्लोरल प्रिंट कफ्तान ड्रेस
फ्लोरल प्रिंट आउटफिट इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं और यह न्यू लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है. अगर आप भी फ्लोरल प्रिंट में आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट कफ्तान ड्रेस वियर कर सकती है. इसको आप किसी फैमिली या पार्टी में पहन सकती हैं. यह ड्रेस आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगह मिल जाएगी. इसके साथ आप मोजरी और आप इसके साथ चेन टाइप नेकलेस भी पहन सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/hEt2AJJ6ysYn7pPRi0dx.jpg)
ये भी पढ़ें- साड़ी को दिखाना चाहती हैं हैवी, तो ट्राई करें ये Brooch डिजाइन