Advertisment

Janmashtami Makeup Look : इस जन्माष्टमी ऐसे करें अपना मेकअप, पाएं ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक!

कृष्ण जन्माष्टमी के लिए लोगों के घरों में तैयारियां शुरू हो गई है. ऐसे में हर कोई इस दिन को खास बनाना चाहता है. इस दिन को खास बनाने के लिए आप भी श्रीकृष्ण और राधारानी की तरह घर पर इन आसान टिप्स से अपना मेकअप कर सकते हैं.

author-image
Pooja Kumari
New Update
Janmashtami
Advertisment

Makeup Tips: जन्माष्टमी आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के लिए लोगों के घरों में तैयारियां शुरू हो गई है. ऐसे में हर कोई इस दिन को खास बनाना चाहता है. इस दिन को खास बनाने के लिए आप भी श्रीकृष्ण और राधारानी की तरह घर पर इन आसान टिप्स से अपना मेकअप कर सकते हैं. 

इन बातों का रखें खास ख्याल

मेकअप करने से पहले अच्छे से अपना फेस वॉश करें, ताकि आपके चेहरे पर जमे डस्ट निकल जाएं. अपने चेहरे को साफ करने के तुरंत बाद उसे मॉइस्चराइज करें ताकि आपकी स्किन हाइड्रेट रहे. इसके बाद अपने फेस पर प्राइमर अप्लाय करें, जिससे मेकअप आपकी स्किन पर डायरेक्ट असर ना करें. इसके बाद आप अपने कलर टोन के मुताबिक फाउंडेशन लगाएं. ब्यूटी ब्लेंडर या स्पंज की मदद से आप फाउंडेशन लगा सकते हैं. जब तक फाउंडेशन आपके स्किन पर सेट ना हो जाएं, तब तक इसे ब्लेंडर की मद्द से ब्लेंड करते रहें. साथ ही आप अपने चेहरे के डार्क स्पॉट को छुपाने के लिए फाउंडेशन से पहले कंसीलर लगा सकते हैं. इससे आपके डार्क सर्कल और डार्क स्पॉट छुप जाएंगे और आपका मेकअप फ्लावलेस लगेगा.

ऐसे करें आपना आई मेकअप

आंखों की मेकअप के लिए आंखों पर अच्छे से फाउंडेशन और कंसीलर का बेस अप्लाय करें, फिर अपने आंखों पर आई शैडो अप्लाई करें. आप चाहें तो स्मोकी लुक आपकी आंखों पर क्रिएट कर सकते हैं. ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. आई मेकअप करने के बाद आप शिमर (shimmer) लगाएं जिससे आपका मेकअप ग्लैमरस लगेगा. मेकअप पूरा होने के बाद आप लिपस्टिक लगाएं. आप अपने ऑउटफिट के अनुसार ही आई और लिप का मेकअप करें. बता दें कि ऐसे मेकअप लुक में अगर आप  Dark lipstick का इस्तेमाल करेंगे तो आपका मेकअप लुक और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेगा. पूरा मेकअप होने के बाद अपना आइब्रो सेट करना न भूलें. साथ ही आइब्रो पेंसिल की मदद से अपने आइब्रो को अच्छा सा शेप दें. 

बालों में लगाएं फूलों का गजरा

 आखिरी में आप अपने आउटफिट के हिसाब से कोई भी ज्वेलरी पहन सकते हैं. साथ ही अपने बालों में फूलों का गजरा लगाना न भूलें. हाथों में अपने ड्रेस के हिसाब से चुड़ियां या कंगन का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

ये खबर भी पढ़ें : इस जनमाष्टमी अपने कन्हैया जी का ऐसे करें श्रृंगार, बरसेगी कृपा 

Makeup Tips janmashtami lifestyle
Advertisment
Advertisment
Advertisment