Janmashtami 2024: दाम कम.. वैरायटी बेशुमार! दिल्ली की इन बाजारों में मिलेंगे लड्डू गोपाल के टॉप के कपड़े

कल देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ जन्माष्टमी मनाया जाएगा. इस सयम मार्केट में चारों तरफ जन्माष्टमी की धूम मची है. ऐसे में हर कोइ अपने लड्डू गोपाल को खुश करने के लिए तरह-तरह की पोशाकें, मिठाइयों की शॉपिंग में जुटे हुए हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर जन्माष्टमी पर घर की सजावट से लेकर लड्डू गोपाल के कपड़ों की शॉपिंग सस्ते में दिल्ली में कहां से कर सकते हैं, इसके बारे में जानकारी देंगे.

कल देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ जन्माष्टमी मनाया जाएगा. इस सयम मार्केट में चारों तरफ जन्माष्टमी की धूम मची है. ऐसे में हर कोइ अपने लड्डू गोपाल को खुश करने के लिए तरह-तरह की पोशाकें, मिठाइयों की शॉपिंग में जुटे हुए हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर जन्माष्टमी पर घर की सजावट से लेकर लड्डू गोपाल के कपड़ों की शॉपिंग सस्ते में दिल्ली में कहां से कर सकते हैं, इसके बारे में जानकारी देंगे.

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
scf

बता दें कि आप जन्माष्टमी की शॉपिंग के लिए पुरानी दिल्ली जा सकते हैं. यहां आप किनारी मार्केट से सस्ते और सुंदर पोशाकें खरीद सकते हैं. साथ ही साज-सजावट का सामान भी आसानी से मिल जाएगा. यहां से आप अपने कान्हा के लिए मुकुट, पगड़ी, मोर पंख,झूला कपड़े आदि खरीद सकते हैं.

Happy Janmashtami Krishna Janmashtami 2024
      
Advertisment