मंगलवार और शुक्रवार को शादी करना है वर्जित, इस जगह है ये अलग नियम

शादी को लेकर हर देश और हर राज्य में अलग नियम है.  वहीं शादी ना सिर्फ दो लोगों का मिलन है बल्कि यह दो परिवारों का मिलन है. आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर मंगलवार और शुक्रवार को शादी का आयोजन नहीं किया जाता है.

शादी को लेकर हर देश और हर राज्य में अलग नियम है.  वहीं शादी ना सिर्फ दो लोगों का मिलन है बल्कि यह दो परिवारों का मिलन है. आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर मंगलवार और शुक्रवार को शादी का आयोजन नहीं किया जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
शादी

शादी Photograph: (Freepik)

हर देश, हर संस्कृति में विवाह को लेकर अलग-अलग परंपराएं और रीति-रिवाज होते हैं. हमारे भारत में जहां शुभ मुहूर्त देखकर शादियों की तारीख तय की जाती है. वहीं आज भी 21वीं सदी में कुछ जगह ऐसी है जहां दिन देखकर शादी की जाती है. शादी ना सिर्फ दो लोगों का मिलन है बल्कि यह दो परिवारों का मिलन है. आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर मंगलवार और शुक्रवार को शादी का आयोजन नहीं किया जाता है.

Advertisment

क्या है इसके पीछे की वजह

ग्रीस एक ऐसा देश जहां सदियों पुरानी मान्यताओं के कारण इन दो दिनों में शादी करने को अशुभ और अपशगुन माना जाता है. ग्रीस में मंगलवार को अशुभ दिन माना जाता है क्योंकि इसी दिन 1453 में कॉन्स्टैंटिनोपल पर हमला हुआ था और बीजान्टिन साम्राज्य का पतन हुआ था. ग्रीस में माना जाता है कि इस दिन शादी करने से इंसान की जिंदगी में भूचाल आ सकता है या फिर पतन का कारण बन सकता है. इसलिए यहां के लोग इस दिन को अशुभ मानते हुए शादी से बचते नजर आते हैं. अगर बात शुक्रवार की करें तो ईसाई मान्यताओं के अनुसार, शुक्रवार को ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. माना जाता है कि, इस दिन शुभ काम करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह दिन प्रायश्चित करने का है न कि किसी तरह का उत्सव मनाने का है. यही कारण है कि, ग्रीस के लोग इन दो दिनों में शादी से बचते नजर आते हैं. 

21वीं सदी में भी होते है फॉलो

आज का दौर 21वीं सदी का है, कई देशों में पुराने नियमों को लोगों ने खत्म कर दिया है, लेकिन दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं जहां आपको पुराने रीति-रिवाज आज भी फॉलो होते दिख जाएंगे. हालांकि आज की पीढ़ी पढ़ी-लिखी और आधुनिक सोच वाली है, लेकिन ग्रीस में पारंपरिक रिवाजों और धार्मिक भावनाओं का अब भी गहरा असर है. वहां के कई ग्रामीण इलाकों में लोग अभी भी शादी की तारीख तय करते वक्त पुजारियों और बुजुर्गों से सलाह लेते हैं और अगर कोई मंगलवार या शुक्रवार को शादी करना चाहता है, तो परिवार इसका विरोध करता है. ग्रीस में शादी के लिए सबसे शुभ दिन शनिवार और रविवार का होता है क्योंकि, इस दिन लोग अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो दुनिया में हर जगह शादी से जुड़ी अपनी-अपनी मान्यताएं और परंपराएं हैं. ग्रीस की यह परंपरा उसके प्राचीन इतिहास से जुड़ी हुई है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi Greek Wedding Traditions Why No Wedding On Tuesday In Greece 'No marriage on Friday Greece
      
Advertisment