कशमीर घूमने वालों के लिए गुड न्यूज, जानें यहां सबकुछ
कशमीर भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. कशमीर मे घूमने के लिए गर्मियों का मौसम बेस्ट है. वहीं अगर आप कशमीर में मानसून और सर्दियों में जाते है, तो इसका मजा अलग ही होता है.
IRCTC ने कशमीर घूमने जाने वालों के लिए एक बहुत ही शानदार मौका निकाला है. यह पैकेज सितंबर में शुरु होगा. इस पैकेज का नाम Fascinating Kashmir है.
2/5
यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा. वहीं इसका ट्रैवल मोड फ्लाइट होगा. इसमें गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग जैसे डेस्टिनेशन कर्वड होंगे.
3/5
इस पैकेज में आने जाने के लिए आपको इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी. साथ ही होटल की सुविधा मिलेगी. इसमें ब्रेकफास्ट और डिनर की भी सुविधा मिलेगी.
Advertisment
4/5
अगर आप अकेले जाएंगे तो आपका 48,460 रुपए लगेंगे. वहीं दो लोगं के लिए 43,655 रुपए प्रति व्यक्ति को देना होगा. तीन लोगों के लिए 42,270 रुपए प्रति व्यक्ति होगा.
5/5
बच्चों के लिए आपको 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 33,670 रुपए और बिना बेड के 30,925 रुपए लगेंगे.