'तेरे जैसा यार कहां', Friendship Day पर इन कोट्स के जरिए करें विश

International Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे पर लोग फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं, दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं, उन्हें ट्रीट और गिफ्ट देते हैं साथ ही विश करते हैं और अपनी दोस्ती को आगे भी मजबूती से निभाने का वादा करते हैं.

International Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे पर लोग फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं, दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं, उन्हें ट्रीट और गिफ्ट देते हैं साथ ही विश करते हैं और अपनी दोस्ती को आगे भी मजबूती से निभाने का वादा करते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
International Friendship Day

International Friendship Day 2025 Photograph: (Freepik)

International Friendship Day 2025: हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. ये दिन देशों के बीच मैत्री संबंधो को बनाए रखने के लिए शुरू किया गया था और धीरे-धीरे ये लोगों के बीच भी लोकप्रिय होता गया. वहीं अगस्त के पहले संडे को भी फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है. वहीं दिन चाहे जो भी हो दोस्त है तो सबकुछ स्पेशल रहता है.  इस खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने दोस्त को इन खास कोट्स के जरिए विश कर सकते हैं. आइए आपको बताते है. 

इन कोट्स के जरिए करें विश

Advertisment

तेरी मुस्कान में बसती है मेरी खुशी, तेरी बातें हैं जैसा खुशियां बिखरेने वाली जादू की छड़ी. तेरा साथ मेरे लिए खुदा की नेमत. हैप्पी फ्रेंडशिप डे यारा.

स्कूल की शरारत, कॉलेज की मस्ती से लेकर जिंदगी की कश्ती तक…तू हमेशा मेरे लिए सबसे खास है और रहेगा. हैप्पी फ्रेंडशिप डे डियर फ्रेंड.

तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी लगे, तेरे साथ हर पर प्यारा लगे, ऐ दोस्त तू हमेशा यूं ही साथ रहे, यारना हमारा हर दिन बढ़ता रहे। हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

दोस्ती तेरी मेरे लिए फूलों सी है, जिसने जिंदगी महका दी. तेरा साथ चट्टान सा है जो हर मुश्किल पार करवा दी. हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त.

यारा तेरी यारी है मेरे लिए सबसे खास, चाहे तू दूर रहे फिर भी रहेगा मेरे दिल का खास. हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

तू जब भी साथ होता है, दिल को तसल्ली और सुकून रहता है, तू है तो मुश्किल में भी सब कुछ ठीक लगता है. हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

तू जब पास होता है, तो हर ग़म भूल जाते हैं, तेरी बातें परेशानी में भी दिल को सुकून पहुंचाती हैं, मेरा सच्चा यार है तू. हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

तेरी दोस्ती ईश्वर का अनमोल तोहफा है जो मुझे फ्री में मिला है, तेरा साथ और प्यार हमेशा जरूर है मेरे लिए. हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

तेरा साथ हो तो अंधेरे भी रोशनी लगते हैं, ऐसा यार हर किसी को नहीं मिलता जैसा तू मुझे मिला. हर कदम पर साथ निभाने के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त.  हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

तेरे साथ बिताया हर पल है यादगार, हर लम्हा तेरे नाम है यार, तेरी दोस्ती को शब्दों में पिरोना है मुश्किल, बस इतना ही कहूंगा तू सबसे खास है. हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

International Friendship Day 2025 friendship day date friendship day kab hai Friendship Day gifts idea Friendship Day lifestyle News In Hindi
Advertisment