दो अलग-अलग तारीकों को क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानिए इससे जुड़ी कुछ बातें

International Friendship Day 2025: सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग तारीखें सोशल मीडिया पर बताई जा रही हैं. एक 30 जुलाई यानी की आज और दूसरी 3 अगस्ता यानी की अगस्त का दूसरा रविवार.

International Friendship Day 2025: सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग तारीखें सोशल मीडिया पर बताई जा रही हैं. एक 30 जुलाई यानी की आज और दूसरी 3 अगस्ता यानी की अगस्त का दूसरा रविवार.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
International Friendship Day 2025

International Friendship Day 2025 Photograph: (Freepik)

International Friendship Day 2025:  हर साल 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. जो कि दोस्ती के बंधन का जश्न मनाने के लिए सीमाओं, देशों से परे हैं. किसी भी इंसान के लिए दोस्ती का रिश्ता बेहद खास होता है. परिवार के बाद अगर कोई सबसे करीबी होता है, तो वह एक मित्र होता है और इसी दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. यह दिन दोस्ती का दिन हर सला उन दोस्तों को समर्पित होता है जो कि हमारे जीवन के सबसे प्यारे हिस्से होते हैं. 

Advertisment

30 जुलाई या 3 अगस्त

अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है. जिसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र यानी UN द्वारा की गई है. वहीं भारत की बात करें तो भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस लिहाजा से 2025 में फ्रेंडशिप डे भारत में 3 अगस्त को मनाया जाएगा.

कहां से आया विचार

अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे को मनाने का विचार पहली बार 20वीं सदी की शुरुआत में आया. सबसे पहले यह 1958 में विश्व मैत्री धर्मयुद्ध में प्रस्तावित किया गया. यह एक अंतर्राष्ट्रीय नागरिक संगठन है. हालांकि आधिकारिक तौर पर साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र संघ की एक आम सभा ने अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की शुरुआत हुई.

क्या है इसका महत्व

अमेरिका में 1935 में अगस्त के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. कहते हैं कि इस हत्या के पीछे अमेरिकी सरकार थी. जिसकी मौत हुई थी, उसका दोस्त इस खबर से हताश हो गया और खुद भी आत्महत्या कर ली. उनकी दोस्ती और लगाव को देखते हुए अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया. इसका प्रचलन बढ़ा और भारत समेत कई देशों ने फ्रेंडशिप डे को अपनाया.

ये है दोनों में फर्क

दोनों फ्रेंडशिप डे में अंतर ये हैं कि 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है, जो देशों के बीच परस्पर संबंध बनाने के लिए मनाते हैं. वहीं अगस्त के पहले रविवार को दोस्तों के नाम समर्पित किया गया. इस दिन लोग अपने एक दूसरे के साथ दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं.  भारत में इसी दिन को दोस्ती दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi Friendship Friendship Day International friendship day friendship day date friendship day kab hai friendship advice International Friendship Day 2025
      
Advertisment