/newsnation/media/media_files/FkaBueIrLAU1sPaQZYq8.jpg)
बुद्धिमान लोग
/newsnation/media/media_files/mkASS1Zcx4UHk35adQTp.jpeg)
सुबह जल्दी उठना
रोजाना सुबह जल्दी उठकर मॉर्निंग वॉक से लेकर योग, एक्सरसाइज और मेडिटेशन करने की आदत ही बुद्धिमान व्यक्तियों में स्वस्थ शरीर और बेटर मेंटल हेल्थ का निर्माण करती हैं.
/newsnation/media/media_files/ivhaQu6CgRCiOQsY4ukb.jpeg)
मेडिटेशन
बुद्धिमान लोग अपना कीमती समय अच्छे काम में लगाते हैं. ये लोग खुद को तनाव से दूर रखने के लिए मेडिटेशन और माइंडफुलनेस प्रैक्टिस करते हैं.
/newsnation/media/media_files/7gi6YbRaMcY5vG0W4sLA.jpeg)
हेल्दी डाइट प्लान
ऐसे लोग हेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करते हैं. ये अपनी ओवरऑल हेल्थ पर ध्यान देते हैं. जिसकी वजह से ये हमेशा फिट, एनर्जेटिक और दिमागी रूप से स्वस्थ रहते हैं.
/newsnation/media/media_files/fuHxO8oC3n3ePSWD2Rkm.jpeg)
सीखने का आदत
बुद्धिमान लोगों में हमेशा नई चीजें सीखते और पढ़ते रहने की आदत होती है. ये काफी क्रिएटिविट होते हैं. इनको हर बात समझ आती है और ये दिमाग से चतुर होते हैं.
/newsnation/media/media_files/bYirQqtHWjjuMn9096U5.jpeg)
टाइम मैनेजमेंट
ये टाइम मैनेजमेंट में माहिर होते है. काम को प्राथमिकता के आधार पर बांटना और उन्हें निर्धारित समय पर पूरा करना, ऐसे लोगों की सबसे पहली आदत होती है.
/newsnation/media/media_files/5EAfZdZj5QS622YHIJRU.jpeg)
असफलता से सीखना
बुद्धिमान व्यक्ति कभी अपनी असफलता से हताश-निराश नहीं होते बल्कि, दोगुने जोश के साथ हार को, ग्रोथ और मौके के रूप में देखते हुए बेहतर प्रदर्शन करते हैं.
/newsnation/media/media_files/ZpTixiGZzZHty17D0Ad7.jpg)
समय पर सोने की आदत
हर रोज समय पर सोना और सुबह जल्दी उठकर नए की दिन दिन की शुरुआत के लिए रेडी रहना, इनके प्रायिकताओं में आता है. ऐसे लोग 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद जरूर लेते हैं.
/newsnation/media/media_files/mjXpcyxYfEa3pazZkZFU.jpeg)
एक्टिव रहना
भरपूर पानी पीना, पूरा दिन एक्टिव और एनर्जेटिक रहना, दिमाग से तेज और बुद्धिमान लोगों की आदत होती है.
/newsnation/media/media_files/yIW2MzWu8QKcqiJdOlkj.jpeg)
सामाजिक होना
बुद्धिमान लोग सामाजिक होते हैं. ये अपने प्राइवेट स्पेस को मेंटेन रखते हुए लोगों से मिलना-जुलना भी करते है. इससे इनकी मेंटल हेल्थ मजबूत होती है. तनाव से मुक्ति मिलती है और इमोशनल सपोर्ट मिलता है.