/newsnation/media/media_files/2024/11/20/YbZl35pHR6K9p635podz.jpeg)
Indoor plants to reduce air pollution in India
/newsnation/media/media_files/2024/11/20/9ItyHMggCa9j6jzlfCu2.jpeg)
वायु प्रदूषण से बचाव के लिए स्नेक प्लांट घर में लगाएं. यह पौधा हवा को शुद्ध करता है और इसे घर में कहीं भी लगाया जा सकता है. यह जहां भी रखा जाए वहां की हवा शुद्ध कर देता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/20/Yic3pEH4InPQRrYVdPxc.jpeg)
वायु प्रदूषण से बचाव के लिए बांस का पौधा अपने घर पर लगाएं. इसकी पत्तियों में क्लोरोफ़िल और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो हवा में मौजूद हानिकारक गैसों और कणों को कम करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/20/V4pdsuskDY6zxOsfSgm9.jpeg)
एयर पॉल्यूशन से राहत पाने के लिए लेडी पाम लगाएं. यह पौधा हवा को शुद्ध करता है और वातावरण में मौजूद ज़हरीली गैसों को दूर करने के लिए जाना जाता है. इसे भी आप अपने घर के अन्दर रख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/20/6OXXTzcsnJSrM9Tb3LaM.jpeg)
वायु प्रदूषण से बचने के लिए एलोवेरा पौधा भी लगा सकते है. इसे आप अपने घरों के अंदर या बालकनी में रख सकते हैं. यह पौधा घर की हवा को शुद्ध करता है और सेहत, त्वचा, और बालों के लिए भी फायदेमंद होता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/20/WMlpxhYJwHcBMlfmPA2o.jpeg)
मनी प्लांट पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और हवा को शुद्ध करता है. इसे अगर आप घर में रखेंगे तो यह घर के अन्दर की हवा को पूरी तरह से साफ कर देगा.