गणपति विसर्जन के लिए ये लुक्स हैं परफेक्ट
गणपति विसर्जन के दौरान आप सिंपल और एलिगेंट लुक ट्राय कर सकते हैं. इस लुक में आप बाकियों से अलग दिखेंगे.
आप गोल्डन या येलो कलर की सिल्क की साड़ी भी पहन सकते हैं. इस साड़ी के साथ गोल्डन नेक पीस और नथ पहनें. ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा.
ऑफ व्हाइट कलर भी काफी ट्रेंड में है. ऐसे में अगर आप इस कलर की साड़ी पहनेंगे तो ये आपको एलिगेंट लुक देगा. इस साड़ी के साथ आप अपना मेकअप न्यूड रखें.
इस फेस्टिवल आप माधुरी दीक्षित की ये लुक ट्राय कर सकते है. इसके साथ आप अपने बालों में जुड़ा बनाएं और गजरा लगाएं. इससे आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा.
गणपति विसर्जन पर आप मराठी लुक ट्राय करें. ये आपके खूबसूरती को दोगुना कर देगा.