Neem Karoli Baba Tips: नीम करोली बाबा के ये उपाय आपको कर सकते हैं मालामाल, आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता कोई

Neem Karoli Baba Tips: नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जब वो 17 साल के थे, तो उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन हनुमान जी की भक्ति में लगा दिया था.

Neem Karoli Baba Tips: नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जब वो 17 साल के थे, तो उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन हनुमान जी की भक्ति में लगा दिया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Teacher's Day (5)

Neem Karoli Baba Tips

Neem Karoli Baba Tips: नीम करोली बाबा को दिव्य पुरुष माना जाता है. वहीं बाबा का कैंची धाम आश्रम ऐसी जगह हैं, जहां हर मन्नत पूरी होती है. अपने जीवन में उन्होंने 108 मंदिर का निर्माण कराया था. ऐसी मान्यता है कि बाबा के धाम जो भी आता है, वो कभी भी खाली हाथ नहीं जाता है. बाबा ने काफी लोगों को जीवन जीने का सही राह दिखाया है. बाबा का जो जीवन था वो काफी शांत और सरल था. ऋषिकेश से आगे कैंची धाम उनका आजीवन रहने का ठिकाना रहा. आज हम आपको बाबा के ऐसे उपाय बताएंगे. जिन्हें आप अपनी जिंदगी में अपनाएंगे तो आप जिंदगी में काफी ज्यादा आगे बढ़ जाएंगे. 

Advertisment

अच्छा-बुरा समय 

नीम करोली बाबा के मुताबिक जीवन में अच्छा और बुरा दोनों टाइम आता है. वहीं जब भी इंसान का अच्छा टाइम चलता है, तो वो खुश रहता है. लेकिन जैसे ही उसका बुरा टाइम आता है, वैसे ही इंसान घबरा जाता है. लेकिन उस टाइम पर इंसान को शांत होकर उस सिचुएशन से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढना चाहिए और भगवान पर विश्वास बनाकर रखना चाहिए. 

गुरू बनाएं 

नीम करोली बाबा बताते हैं कि हर इंसान को अपना गुरू जरूर बनाना चाहिए. चाहें वो आपके माता-पिता हो, टीचर हो या कोई भी हो. जो गुरू होते है वो स्वभाव से चाहे गुस्सेल क्यों ना हो, लेकिन वो बुरे टाइम में हमेशा आपका साथ देंगे और कभी भी आपका बुरा नहीं चाहेंगे. आप हमेशा उनके साथ रहें और उनकी सलाह को मानें. 

हनुमान चालीसा 

नीम करोली बाबा कहते हैं कि अगर आप धनवान बनना चाहते है, तो आपको रोजाना हनुमान चालिसा का पाठ करना चाहिए. उन्होंने बताया कि हनुमान चालिसा की एक एक पंक्ति एक महामंत्र है. वहीं जो इंसान हनुमान चालीसा का पाठ करता है. उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. 

चिंता करें चिंतन नहीं 

अगर आप अच्छा इंसान बनना चाहते है, तो आप हमेशा चिंतन करें. क्योंकि चिंता और चिंतन दोनों ही अलग है. बाबा कहते हैं कि जो लोग मूर्ख होते है. वो चिंता करते है. चिंतन नही. अगर आप चिंता करेंगे तो आप अंदर से खोखले हो जाएंगे.

पैसे का इस्तेमाल 

नीम करोली बाबा बताते है कि असली अमीर वो होता है, जो कि पैसी की एहमियत समझता है. अगर आप किसी की मदद कर सकते हैं, तो आप उस पैसे से उसकी मदद करें. वहीं अमीर व्यक्ति वो है. जिसने पैसे की सही जगह इस्तेमाल किया हो. चाहे वो धर्म हो या फिर किसी की मदद हो.

ये भी पढ़ें - Premanand Maharaj Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया कब्ज सही करने का उपाय, अब मिनटों में साफ होगा पेट

 

 

health Neem Karoli Baba neem karoli baba tips wealth
      
Advertisment