Relationship Tips: क्या आपकी भी होने वाली है शादी तो भूलकर न करें ये 5 गलतियां

Relationship Tips: शादी का शुरुआती समय पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है. अगर आप भी इस बंधन में बंधने वाले हैं तो भूलकर भी ये 5 गलतियां न करें.

author-image
Neha Singh
New Update
newly married couple

tips for newly married couple

Relationship Tips: शादी दो जिंदगी को आपस में ताउम्र जोड़ने की एक अनोखी रस्म है. अगर आप भी इस बंधन में बंधने वाले हैं तो भूलकर भी ये  5 गलतियां न करें. शादी का शुरुआती समय पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है. इस दौरान दोनों पार्टनर्स को एक-दूसरे को समझने और उनके साथ तालमेल बिठाने का अवसर मिलता है. हालांकि, इस समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां रिश्ते में खटास पैदा कर सकती हैं.आइए जानते हैं क्या हैं वो 5 गलतिया. 

Advertisment

ओवर-पॉजेसिव होना

शादी होने वाली हो या हो चुकी हो कभी भी अपने पार्टनर के साथ ओवर-पॉजेसिव न हों. जरूरत से ज्यादा पजेसिव नेचर से पार्टनर को घुटन महसूस हो सकती है. यह धीरे-धीरे रिश्ते में दूरियां बढ़ा सकता है. इसलिए पार्टनर को स्वतंत्रता देने और उनके साथ विश्वास बनाए रखना बहुत जरूरी है.

पार्टनर की तुलना करना

कभी भी अपने पार्टनर की तुलना न करें. शादी के बाद किसी और रिश्ते या व्यक्ति से अपने पार्टनर की तुलना करने से बचना चाहिए. इस तरह की तुलना से दोनों के बीच नकारात्मकता पैदा हो सकती है.

पार्टनर की बात न सुनना 

कुछ लोग हमेशा ही बात को मनवाना पसंद करते हैं. रिश्ते में दो लोगों के विचारों का महत्व होता है. शादी के शुरुआती दिनों में अपनी बात को ज्यादा महत्व देना और पार्टनर की बात को न सुनना रिश्ते में तनाव का कारण बन सकता है. 

भूल कर परिवारों की तुलना न करें 

आपकी शादी होने वाली हो या हो चुकी हो कभी भी भूल कर परिवारों की तुलना न करें. जो पार्टनर एक-दूसरे के परिवार की तुलना करने लगते हैं उनकी आपस में कभी नहीं बनती है. यह आदत रिश्ते में कड़वाहट ला सकती है. 

दूसरों की बातों में आना 

कई बार लोग रिश्तेदारों या फिर अन्य लोगों की बातों से प्रभावित होकर अपने पार्टनर को लेकर गलतफहमी पैदा कर लेते हैं. शादी के शुरुआती समय में पार्टनर पर भरोसा बनाए रखना बेहद जरूरी है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Birthday: हर मैरिड कपल को विराट-अनुष्का से लेनी चाहिए ये सीख, Virushka जैसा चलेगा रिश्ता

tips for newly married couple relationship tips for married couple Newly Married Couple रिलेशनशिप best Relationship tips रिलेशनशिप टिप्स relationship tips
      
Advertisment