Advertisment

Side Effects Of Lipstick: अगर आप भी रोजाना लगाती हैं लिपस्टिक, तो आज ही जानें इसके नुकसान

Side Effects Of Lipstick: मेकअप करते टाइम जो लड़कियों के लिए सबसे जरूरी मेकअप प्रोडक्ट है, वो लिपस्टिक होती है. जिसे ज्यादातर महिलाएं इस्तेमाल करती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Side Effects Of Lipstick (Social Media)

Side Effects Of Lipstick (Social Media)

Advertisment

Side Effects Of Lipstick: इन दिनों स्कूल से लेकर ऑफिस जाने वाली हर महिला लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है. लिपस्टिक में अलग अलग रंग मौजूद होते है. वहीं काफी सारी लड़कियां तो लिपस्टिक का इस्तेमाल अपने कपड़े के रंग के साथ मैच करती है. इन दिनों लड़कियां बिना लिपस्टिक के तो घर से बाहर जाने के बारे में सोच ही नहीं सकती है. वहीं काफी सारी महिलाओं का पहला प्यार लिपस्टिक होती है. लेकिन क्या आप जानते है कि अगर आप रोजाना लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है, तो ये आपके लिए कितना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. आइए आपको इसके नुकसान के बारे में बताते है. 

होंठों का नेचुरल रंग खराब 

हमेशा लिपस्टिक लगाए रखने से होंठों का जो नेचुरल रंग होत है वो काफी ज्यादा प्रभावित होता है. इसका जो कारण है वो है लिपस्टिक में अलग अलग टाइप के केमिकल्स होते हैं. जो कि होठों के नेचुरल रंग को काफी ज्यादा प्रभावित करता है. 

होठों में रूखापन 

अगर आप रोजाना लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपके होठों में रूखापन आ जाता है. वहीं लिपस्टिक में मौजूद जो केमिकल्स होते है. उसकी वजह से होठों की जो नमी होती है, वो चली जाती है और आपके होंठ सूख जाते है और फट जाते हैं. 

क्वालिटी का ध्यान रखें 

आप जब भी लिपस्टिक लगाएं तो कोशिश करें कि आप हमेशा बेस्ट क्वालिटी की लिपस्टिक ही लगाएं. अगर आप अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक नहीं लगाएंगे तो इससे आपको एलर्जी भी हो सकती है. 

लिपस्टिक को चाटना खतरनाक 

काफी सारी लड़कियों की आदत होती है कि वो अपनी लिपस्टिक को चाट जाती हैं. जिसकी वजह से उनके शरीर में काफी सारे केमिकल्स चले जाते है. जो कि आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है. 

काले होंठ 

अगर आप रोजाना लिपस्टिक लगाती है और उसके बाद लगाना बंद कर देते है, तो इससे आपके होंठों पर काले धब्बे पड़ने लगते हैं. जो कि काफी ज्यादा खराब लगते हैं. 

ये भी पढ़ें - कपल ने इन 5 अजीबोगरीब कारणों से लिया डिवोर्स, वजह जानकर चकरा जाएगा सिर

ये भी पढ़ें - आखिर उल्टे तवे पर ही रोटी क्यों बनाते हैं मुसलमान, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

lipstick disadvantages of applying lipstick applying lipstick Advantages and disadvantages of lipstick Lipstick tips Beauty tips for Your Lipstick lipstick allergy Side Effects Of Lipstick
Advertisment
Advertisment